ग्वालियर में प्रॉपर्टी डीलर...
घर में प्रॉपर्टी डीलर,प्रिंसिपल पत्नी, बेटे सहित मृत पाये गए !
ग्वालियर। ग्वालियर में प्रॉपर्टी डीलर, पत्नी और बेटे ने आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह मकान के आगे वाले कमरे में 17 साल के बेटे का शव पंखे के कुंदे से फांसी के फंदे पर लटका मिला। पति – पत्नी के शव सीढ़ियों की ग्रिल पर फंदे पर लटके मिले। घटनास्थल पर खून भी काफी फैला था। प्रॉपर्टी डीलर ने फांसी से पहले हाथ की नस भी काटी। पुलिस को स्पॉट से सुसाइड नोट मिला है। इसमें प्रॉपर्टी डीलर ने बिजनेस पार्टनर पर चार लाख रुपए के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है। घटना हुरावली रोड हारखेड़ा, सिरोल की है। जीतू उर्फ जितेंद्र झा (50) के परिवार में पत्नी त्रिवेणी झा (47) और बेटा अचल झा (17) ही साथ रहते थे। त्रिवेणी आर्मी स्कूल की ऑफिशियल ब्रांच शाहबाज स्कूल में प्रिंसिपल थीं। शनिवार से ही तीनों किसी का कॉल रिसीव नहीं कर रहे थे।
प्रॉपर्टी डीलर के दोस्त लगातार कॉल कर रहे थे। रविवार को जब वह घर पहुंचे तो मेन चैनल गेट पर अंदर से ताला लगा था। कोई हलचल नहीं थी। उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर के ससुर को फोन लगाया। ससुर और प्रॉपर्टी डीलर के दोस्त किसी तरह घर के अंदर एंटर हुए। देखा तो पहले वाले रूम के दरवाजे की कुंडी नहीं लगी थी। अंदर प्रॉपर्टी डीलर का जवान बेटा फांसी पर लटका था। इसके बाद सभी आगे बढ़े तो सीढ़ियों के ग्रिल से प्रॉपर्टी डीलर और पत्नी के शव लटके थे।
बेटे की नोटबुक में मिला सुसाइड नोट
SSP राजेश सिंह चंदेल, ASP ऋषिकेश मीणा, CSP हिना खान, थाना प्रभारी सिरोल विनयसिंह तोमर स्पॉट पर पहुंचे। फॉरेंसिक एक्सपर्ट सीनियर साइंटिस्ट अखिलेश भार्गव ने भी जांच की। पुलिस और फॉरेंसिक टीम का शुरुआती जांच में यही मानना है कि तीनों ने सुसाइड किया है। पुलिस जब घटनास्थल पर जांच कर रही थी तो स्टडी टेबल पर बेटे की नोट बुक में सुसाइड नोट मिला। नोट प्रॉपर्टी डीलर की ओर से लिखा गया है। उन्होंने लिखा है कि बिजनेस पार्टनर चार लाख रुपए के लिए परेशान कर रहा है। वह और उनका परिवार काफी परेशानी में है। इस वजह से मेरे बेटे ने सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी डीलर ने यह मकान 12 साल पहले लोन लेकर बनाया था।
0 Comments