भोपाल के रेतघाट इलाके में ...
बच्चो को स्कूल ले जाते समय वैन चालक की हार्ट अटैक आने से मौत !
सांकेतिक तस्वीर
भोपाल। बच्चो को स्कूल ले जा रहे वैन चालक की रास्ते में ही हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नई बस्ती टीला जमालपुरा में रहने वाला 27 वर्षीय सुनील साहू अपनी वैन से बिलाबोंग स्कूल के बच्चों को लाने-ले जाने का काम करता था। परिवार में उसकी पत्नि रेखा सहित 6 साल की बेटी परी है। शुक्रवार सुबह भी रोजाना की तरह वह बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए वाहन लेकर घर से निकला था। करीब आधा दर्जन बच्चो को वैन मे लेकर वह जा रहा था।
रास्ते में घबराहट होने पर उसने लक्ष्मी टॉकीज के पास रुककर पानी पीया और अपने दोस्त वैन चालक जितेश से बात कर उसकी वैन के बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए कहा। इसके बाद वह लक्ष्मी टॉकीज से गाड़ी लेकर वापस घर जाने लगा। रेत घाट पहुंचने पर उसकी तबीयत खराब होने पर सुनील ने गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर सिर को स्टीयरिंग पर रख लिया। थोड़ी देर बाद लोगो ने देखा तो उसके शरीर में कोई हलचल नजर नहीं आने पर पास की चौकी में मौजूद पुलिस कर्मियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद उसे इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने का कहना है कि युवक की मौत हार्ट अटैक आने के कारण हुई है। मर्ग कायम कर पुलिस आगे की जॉच कर रही है।
0 Comments