G News 24 : संगीतधानी ग्वालियर में जगह-जगह हुए सुन्दरकाण्ड, रामकथा पाठ,आरती और भंडारे

 राम लला की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा पर राममय हुआ ग्वालियर...

संगीतधानी ग्वालियर में जगह-जगह हुए सुन्दरकाण्ड, रामकथा पाठ,आरती और भंडारे

 

ग्वालियर। अयोध्या में भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ग्वालियर शहर भी राममय हो गया। इस मौके पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पूरी तरह भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबे नजर आए। उन्होंने शहर में जगह-जगह चल रहे सुन्दरकाण्ड, रामकथा पाठ, आरती और भण्डारों में हिस्सा लेकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आचरण को जीवन में धारण करने का आव्हान किया।


संगीतधानी ग्वालियर भी अयोध्या में राम लला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की बेला में भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अवध और उनकी ससुराल जनकपुरी के रंग में रंगा नजर आई। सनातन धर्म मंदिर को जनकपुरी और फालका बाजार स्थित राम मंदिर को अयोध्या धाम का रूप दिया गया था। इस अवसर पर सनातन धर्म मंदिर से गंगाजल कलश यात्रा निकली। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर एवं प्रदेश के सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन कल्याण और उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कलश यात्रा में आगे-आगे चल रहे रथ को खींचा। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने सनातन धर्म मंदिर में भगवान श्रीराम की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की। विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने राम लला के भव्य मंदिर निर्माण एवं उनकी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। साथ ही देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। 

मंत्री श्री कुशवाह ने भी सनातन धर्म मंदिर में पूर्जा-अर्चना कर यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा से सम्पूर्ण देश के साथ मध्यप्रदेश के निवासियों में विशेष उत्साह है। आज का दिन नए सांस्कृतिक अनुष्ठान के रूप में याद किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह पुण्य अवसर प्रदेश की खुशहाली का नया मार्ग प्रशस्त करेगा। कलश यात्रा में नगर निगम सभापति मनोज तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी व चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में सनातन धर्मावलंबी शामिल हुए। 

हनुमान जी मंदिर तिकोनिया पार्क पहुंचकर की पूजा-अर्चना 

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार की सुबह सर्व प्रथम बरगद वाले हनुमान जी मंदिर तिकोनिया पार्क पहुंचकर मंदिर में पूजा-अर्चना की और राम यात्रा में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने कांच मिल के सामने स्थित नवीन पार्क में आयोजित सुन्दरकाण्ड पाठ में हिस्सा लिया। इस अवसर ऊर्जा मंत्री के ज्येष्ठ भ्राता पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम ग्वालियर श्री देवेन्द्र सिंह तोमर भी सुन्दरकाण्ड पाठ में शामिल हुए और आरती की। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर किलागेट व सराफा बाजार में सराफा व्यापारियों द्वारा आयोजित राम यात्रा में शामिल हुए और राम-जानकी मंदिर में आरती की। यहीं पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अयोध्या में आयोजित हुए भगवान श्री राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। इस अवसर पर म.प्र.चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष श्री प्रवीण अग्रवाल सहित अन्य व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इसी कड़ी में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के जत्ती की लाइन, दस नम्बर लाइन, पाताली हनुमान तथा वैष्णोपुरम में आयोजित भण्डारों में लाइन में लगकर प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर मंदिरों में आयोजित कार्यक्रमों में रामधुन पर अपने कदमों को थिरकने से नहीं रोक पाए। उन्होंने मंदिर में मंजीरा और झीका बजाकर खूब रामधुन की। 

गरगज कॉलोनी के कपिलेश्वर महादेव मंदिर में किया  श्री रामचंद्र जी का अभिषेक


ग्वालियर। अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर गरगज कॉलोनी बहोड़ापुर पर स्थित कपिलेश्वर महादेव पर भगवान श्री रामचंद्र जी का अभिषेक किया गया एवं दीपदान कर दीपावली मनाई गई, रामधुन एवं मंत्रो का जाप के साथ साथ महा आरती का आयोजन हुआ। इस अवसर पर भाजपा के जिला मंत्री सत्येंद्र शर्मा, संदीप सक्सेना, अपूर्व सक्सेना, कृष्णा तिवारी आदि उपस्थित रहे।

शहर में एक बार फिर से दीपावली जैसा उत्साह जले दीप चली आतिशबाजी 


आज के इस पल के लिए हमारी कई पीढ़ियों ने संघर्ष किया कितने लोगों ने प्राणों की आहुति दी पर अंततः ये आहुति आज दीपक बनकर विश्व में प्रज्ज्वलित हुई इस कार्य में जिन्होंने बलिदान दिया है आज वो जहाँ भी होंगे देखकर अपार हर्षित हो रहे होंगे

भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबे नजर आया आमजन मानुष 

गौशाला के संतों ने अखंड रामचरितमानस पाठ कर  निकाली रैली

500 वर्षों की अखंड तपस्या और अनगिनत साधु संतो और भक्तों के बलिदान के बाद 22 जनवरी को अयोध्या धाम में हुई प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन पर नगर निगम की लाल टिपारा स्थित आदर्श गौशाला में दीपावली जैसा उत्सव मनाया गया। आदर्श गौशाला में संत अच्युतानंद महाराज संत मनु महाराज के मार्गदर्शन में प्रभु श्री राम की महा आरती की गई इसके बाद गौ सेवा को एवं जनमानस द्वारा विशाल रैली निकाली गई इसके साथ ही गौशाला में अखंड रामचरितमानस के पाठ का आयोजन हुआ इसमें गौ सेवा को राम भक्तों को भक्तों द्वारा अखंड रामचरितमानस का पाठ किया गया इसके साथ ही आतिशबाजी का आयोजन भी रहा साथ ही सभी भक्तों के लिए प्रसादी और भंडारे का आयोजन किया गया।

अयोध्या बना ग्वालियर का द्वारकाधीश मंदिर, उत्सव के रूप में मनाया आज का दिन, जलाए 11 हजार दीप, जगमग हुआ द्वारकाधीश मंदिर प्रांगण : देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर

अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के साथशहर के कार सेवकों का भी हुआ सम्मान

डबरा।  हिंदू समाज के 500 वर्षों की घोर तपस्या के बाद आखिरकार सोमवार को प्रभु श्रीरामलला अपने नव्य भव्य और दिव्य महल में विराजित हो गए इसी को लेकर आज शहर के जवाहर गंज स्थित चौधरी ऑयल एजेंसी पर बजरंग दल के उन कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिन्होंने कार सेवकों के रूप में 1992 में मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या पहुंचकर बाबरी मस्जिद विध्वंस में भाग लिया था। आधा दर्जन कार सेवकों में सतीश सोनी विनोद सांवला रविन्द्र सिंह राजावत, हिंदू सनातन धर्म की कथा वाचक श्रीमती कृष्णा देवी का भी शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी विश्व हिंदू परिषद के राजू नरेश चौधरी विक्रम बघेल कपिल गुप्ता आशीष जैन उपस्थित रहे।


Reactions

Post a Comment

0 Comments