ग्वालियर में पिछले 5 दिन से हैं कोल्ड -डे...
ग्वालियर के लोग पिछले 5 दिन से कोल्ड -डे वाले हालात का कर रहे हैं सामना !
ग्वालियर। मध्यप्रदेश में सबसे ठण्डा दिन ग्वालियर का रहा है। जहां पर पिछले 5 दिन से कोल्ड-डे बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिक एसएन साहू ने बताया है कि अगले 2 दिन भी कोल्ड-डे के आसार बने हुए और इसके साथ ही गुरूवार को आसमान में बादल डेरा जमा सकते हैं। इससे बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। लगातार चार दिन से कड़ाके की सर्दी की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। अब वर्षा और परेशानी बढ़ाने वाली है। हालात यह है कि पिछले 4 दिन से लोग ठंण्ड से बचने के लिये अपने घरों में है। गर्म कपड़े और अलाव ही ठण्ड से बचने का एक मात्र सहारा है। 4 दिन से सूरज की एक किरण भी देखने को नहीं मिली है और अगले 2-3 दिन भी धूप नहीं खिलने के आसार बने है। ऐसे में चले वाली हवा ठण्ड की तीव्रता को बढ़ा रही है।
शीतकालीन अवकाश के चलते गुरूवार तक स्कूल भी बन्द रहेगा। इससे बच्चे घर से बाहर निकलने से बचे हुए हैं। बुधवार की सुबह मध्यम घना कोहरा रहा । जिससे दृश्यता 800 मीटर रहीं। कोहरा कम होने से दिन के तापमान में 0.2 डिग्री का अन्तर आया और पिछले दिन से बढ़ गया ळें जबकि न्यूनतम तापमान में 0.1 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है। बुधवार को अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.1 ड्रिग्री दर्ज की गयी है। हवा में आद्रता 95 प्रतिशत दर्ज की गयी है और हवा की रफ्तार लगभग 8 से 10 किमी प्रतिघंटे की रंफ्तार से रही हैं।
भूमध्य सागर से चलकर आ रही हवा अपने साथ नमी लेकर आ रही है। इनकी वजह से आसमान में बादल छाये हुए हैं। जो गुरूवार और शुक्रवार को वर्षा करा सकते हैं। इसके साथ ही हरियाणा और राजस्थान के आसमान में डेढ़ किलोमीटर तक हवा का चक्रवात बना हुआ है। यही कारण है कि पूरे मध्यप्रदेश में मौसम विभाग बूंदाबांदी के आसार बता रहे हैं। 2 दिन बाद जब पश्चिमी विक्षोभ का असर नहीं रहेगा तो बादल छट जायेंगे और आसमान में धूप खिलेगी। जिससे ठंड से राहत मिलेगी।
0 Comments