जिंदा लोगों को भी मार देते हैं ग्राम पंचायत के कर्मचारी...
संबल अंत्येष्टि राशि हड़पने के लिए 4 जिन्दा लोगों के बनाए फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र !
भितरवार/डबरा। भितरवार की ग्राम पंचायत किठौदा में बनाए गए फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्रों की हुई पुष्टि भितरवार जनपद में हुई है ! हाल ही में भितरवार जनपद में ग्राम पंचायत किठोंदा में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर अंत्येष्टि राशि और संम्बल अनुग्रह सहायता राशि निकलने का बड़ा मामला सामने आ रहा था जिसकी आज भितरवार जनपद सीईओ लक्ष्मी नारायण पिप्पल पल के द्वारा पुष्टि कर दी गई है। ग्राम के ही उपसरपंच और सहायक सचिव के द्वारा चार लोगों के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए गए थे और सरकारी योजनाओं का लाभ लिया गया था लेकिन बड़ी बात यह निकाल के सामने आई कि पहले भी एक व्यक्ति का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र इस ग्राम पंचायत में बनाया गया था जिसका खुलासा जांच के बाद हुआ। न जाने कितनी ग्राम पंचायतों में इस तरह के भ्रष्टाचार हो रहे हैं
भितरवार जनपद सीईओ लक्ष्मी नारायण पीपल ने बताया कि 4 जनवरी को एक मामला उनके संज्ञान में आया था जिसमें जेआरएस के द्वारा फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर संबल अंत्येष्टि राशि हड़पने की बात कही गई थी इसके तुरंत बाद ही जिला पंचायत द्वारा जांच एक टीम गठित की और ग्राम पंचायत किठौदा में स्वयं टीम के साथ जाकर जांच की जिसमें उन्होंने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनने की और उनसे सरकारी योजनाओं का लाभ
उठाने की पुष्टि की ग्राम पंचायत कठौदा में फर्जी तरीके से पांच लोगों की मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए गए जिसमें से तीन लोगों के जीवित होने की मौके पर पुष्टि की गई और बाकी दो लोग मौके पर नहीं मिले थे इन प्रमाण पत्रों के आधार पर अंत्येष्टि राशि और अनुग्रह सहायता राशि पास कराई गई जिस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है और दोषियों पर वरिष्ठ अधिकारियों को जांच प्रतिवेदन भेज कर नियम अनुसार कार्रवाई की बात कही।सीईओ ने दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात।
0 Comments