G News 24 : कोविड 19 के दौरान किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए डा.यादव को मिला सम्मान

 डा.अतिबल सिंह यादव अगले माह 29 फरबरी 20 24 को  हो रहे हैं सेवा मुक्त !

कोविड 19 के दौरान किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए डा.यादव को मिला सम्मान 

ग्वालियर। कोविड-19 के (कोरोना काल) के  दौरान डा.यादव के द्वारा लक्ष्मीगंज शमशान भूमि पर कोविड के शिकार बने लोगों का अंतिम संस्कार जैसी तमाम कार्य स्वयं मौजूद रहकर करवाए गए थे। इसलिए उन्हें कोबिड 19 के योद्धा का उत्कृष्ट परुस्कार,फायर ब्रिगेड आपदा प्रबंधन,जनकल्याण कारी योजनाएं, ट्रैफिक पुलिस का सहयोग लेकर महाराज बाड़ा परिसर,सदर बाजार,हजीरा चौराहा,आदि का अतिक्रमण मुक्त बनाने जैसे तमाम सराहनीय कार्यों के लिए डिप्टी कमिश्नर अधीक्षण यंत्री नगर निगम डॉक्टर अतिबल सिंह यादव को मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि केबनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ,कलेक्टर ग्वालियर,आयुक्त हर्ष सिंह नगर निगम ने 26 जनवरी को उपरोक्त सराहनीय उक्त कार्यों के लिए गणतंत्र दिवस परेड ग्राउंड SAF पर प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया। । उल्लेखनीय है,श्री यादव अगले माह 29फरबरी 24 को  सेवा मुक्त हो रहे हैं।

नगर निगम के अधिकारियों को एसएएफ ग्राउंड पर सम्मानित किया गया

गणतंत्र के अवसर पर नगर निगम ग्वालियर के अधिकारियों को अच्छा कार्य करने के लिये उद्यानिकी मंत्री  नारायण सिंह कुशवाह एवं जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें अपर आयुक्त विजय राज, उपायुक्त ए पी एस भदोरिया,डॉ प्रदीप श्रीवास्तव,  सहायक यंत्री सुशील कटारे , पार्क अधिकारी मुकेश बंसल ,नोडल अधिकारी सीवर सेल लल्लन सेंगर को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments