चोरी की मोटर साइकिल बेचने की फिराक में खड़े थे ...
चोरी की 10 मोटर साइकिल सहित चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार !
ग्वालियर। ग्वालियर जिले में वाहन चोरों तथा नकबजनी के अपराधियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर ऋषिकेश मीना द्वारा थाना प्रभारी मुरार को थाना क्षेत्र से चोरी गये वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने के निर्देश दिये गये। थाना मुरार क्षेत्रान्तर्गत एमएच चौराहा पर दो शातिर वाहन चोर चोरी की मोटर साइकिल बेचने की फिराक में खड़े हैं।पुलिस की एक टीम के बताये स्थान एमएच चौराहा पर भेजा गया। एमएच चौराहा पर पुलिस टीम को दो संदिग्ध लड़के एक स्प्लेण्डर मोटर साइकिल लिये खड़े दिखे। पुलिस टीम को देखकर उनके द्वारा मोटर साइकिल स्टार्ट कर भागने का प्रयास लिया लेकिन पुलिस टीम द्वारा दोनों संदिग्धों को मोटर साइकिल सहित घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर उनके द्वारा हुरावली ग्वालियर एवं ग्राम बनौली थाना उटीला का रहने वाला बताया। मोटर साइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया, लेकिन हिकमतअमली से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्रो को गणेश मंदिर के पास सब्जी मण्डी मुरार से चोरी करना बताया।
पुलिस टीम द्वारा दोनों वाहन चोरों से गहनता से पूछताछ करने पर उनके द्वारा थाना मुरार क्षेत्र से 04 स्प्लेण्डर मोटर साइकिल तथा थाना इन्दरगंज क्षेत्र से 06 स्प्लेण्डर मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये चोरों की निशादेही पर चोरी की 10 स्पलण्ेडर मोटर साइकिल को बरामद कर लिया गया। पकड़े गये शातिर वाहन चोरों के द्वारा उक्त सभी मोटर साइकिलों को करीब 1 माह के अंदर चोरी किया गया है। उक्त चोरों ने अधिकतर थाना इंदरगंज क्षेत्रान्तर्गत न्यायलय परिसर व आसपास एवं थाना मुरार क्षेत्र के मुरार बाजार से हीरो स्प्लेण्डर कंपनी की मोटर साईकिलों को चोरी किया है। पकड़े गये शातिर वाहन चोर में से एक के खिलाफ थाना मुरार में चोरी के 03 तथा जुआ का 01 प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपियों के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड के संबंध में जानकारी ली जा रही है। पकड़े गये आरोपियों में एक आरोपी पूर्व में थाना बहोड़ापुर क्षेत्र में सेवानिवृत उप निरीक्षक की हत्या में भी वाछिंत रहा है। पकड़े गये आरोपियों से जिले में हुई अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में पुलिस रिमाण्ड लेकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
उक्त वाहन चोर चोरी की गई मोटरसाईकिल को कोई शक ना करे इसलिये उसका रंग रूप बदल दिया करते थे और मोटरसाईकिलों की टंकी पर फोर्ड कंपनी का स्टीकर लगाकर नम्बर प्लेट को हटा देते थे, जिससे की मोटर साईकिल की कोई पहचान ना हो सके। आरोपीगण मोटर साईकिलों को चोरी करने के व रंग रूप बदल कर मोहनपुर के पास जंगल में छुपाकर धीरे-धीरे गांव में खेती किसानी का काम करने वाले व्यक्तियों एवं दीगर राज्यों से काम करने के लिये आये हुये मजदूरों को विक्रय करते थे या गिरवी रखते थे। यह लोग स्प्लेण्डर मोटर साइकिल का ताला सादा चाबी से खोलकर चोरी कर ले जाते थे।
0 Comments