G bNews 24 : प्रत्येक पात्र व्यक्ति को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना : श्री कुशवाह

  विकसित भारत संकल्प यात्रा अपने उद्देश्य पर खरी उतर रही है !

प्रत्येक पात्र व्यक्ति को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना : श्री कुशवाह 

ग्वालियर। विकसित भारत संकल्प यात्रा अपने उद्देश्य पर खरी उतर रही है। यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक पात्र व्यक्ति को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। जो यह शिविर सिद्ध कर रहा है। यह बात कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने ग्वालियर लोकसभा, दक्षिण विधानसभा के वार्ड 52 में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 21 के अंतर्गत कुशवाहा सामुदायिक भवन गुड़ा गुड़ी का नाका में आयोजित शिविर में कही। उन्होंने लाभार्थियों से संवाद करने के साथ ही अन्य व्यक्तियों तक इसकी जानकारी पहुंचाने का आह्वान किया। सांसद विवेक शेजवलकर ने शिविर संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई गई हैं। उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। 

भाजपा नेता शुभम चौधरी ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान 1.64 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड्स का वितरण हो चुके है। 9.47 लाख से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का मिला लाभ है। 18.15 लाख से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना बीमा का लाभ मिला है। इसी तरह 10.86 लाख से अधिक व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठाया है। 6.79 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडरों को पीएम स्वनिधि के तहत ऋण मिला। 27.31 लाख से अधिक युवाओं ने 'माय भारत' पोर्टल पर कराया पंजीकरण है। यह यात्रा भारत को विकासशील से विकसित बनाने में अहम भूमिका निभा रही है।

शिविर में मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, सभापति मनोज तोमार, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौधरी, अलबेल घुरैया, सुघर सिंह पवैया, सुधीर गुप्ता, महेश जसवाल, मनोज भार्गव, जनवेद चौरसिया, ममता आर्य, शुभम चौधरी ने वितरण किए गए। साथ ही शिविर में विभिन्न योजनाओं के पंजीयन किए गए। इस तरह वार्ड 52 के निवासियों ने शिविर का लाभ प्राप्त किया। शिविर में पार्टी कार्यकर्ता सहित हजारों लाभार्थी उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments