G News 24 : प्रेस क्लव,कलेक्ट्रेट,नगर निगम,विश्वविद्यालय सहित सभी विभागों में फहराया तिरंगा

 ग्वालियर के विभिन्न कर्यालयों पर विभाग प्रमुखों ने फहराया तिरंगा ...

प्रेस क्लव,कलेक्ट्रेट,नगर निगम,विश्वविद्यालय सहित सभी विभागों में फहराया तिरंगा 

प्रेस क्लव पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस 

ग्वालियर ।  ग्वालियर प्रेस क्लब एवं मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के सयुक्त तत्वाधान में फूलबाग स्थित ग्वालियर प्रेस क्लब परिसर में गौरवशाली गणतंत्र की 75 वीं वर्षगाँठ  गरिमामय ढंग से मनाई । गणतंत्र दिवस  के अवसर पर आज 26 जनवरी शुक्रवार को प्रात:9:00 बजे ध्वजा रोहण कर मिष्ठान वितरण किया । कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, फोटो जर्नलिस्ट, सहित जनसंपर्क अधिकारी मौजूद थे।

ओहदपुर पहाड़ी पर स्थित कलेक्ट्रेट में कलेक्टर ने फहराया राष्ट्रिय ध्वज ।


ग्वालियर। ओहदपुर पहाड़ी पर स्थित कलेक्ट्रेट में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण।  ध्वजारोहण के बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन हुआ। इस अवसर पर पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस गरिमामयी आयोजन में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार व टी एन सिंह सहित जिला प्रशासन परिवार के अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। कलेक्टर श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा समाज व राष्ट्र की भलाई के लिए लोगों को जोड़कर  काम करने की जरूरत है। तेज चलिए न चलिए पर साथ जरूर चलिए। समाज को जोड़ने का यत्न करते रहिए। आपस मे असहमति भले ही  हो, एक-दूसरे के राय का सम्मान करें और आगे बढ़ते रहें। समाज मे विवादों को कम करने के काम में जुटे रहें।

निगम मुख्यालय पर महापौर डॉ. सिकरवार ने फहराया राष्ट्रिय ध्वज 

ग्वालियर।- गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 को सिटीसेन्टर स्थित नगर निगम के श्री नारायणकृष्ण शेजवलकर प्रशासनिक भवन पर महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर महापौर डॉ. सिकरवार ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा सभी से आव्हान किया कि शहर विकास एवं स्वच्छता में अव्वल आने के लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें।  इसके साथ ही निगमायुक्त हर्ष सिंह ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महापौर डॉ. सिकरवार एवं नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह द्वारा वर्ष भर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अनेक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही सभी क्षेत्रीय कार्यालयों पर संबंधित क्षेत्राधिकारी तथा महाराज बाड़ा स्थित टाऊन हॉल एवं महाराज बड़ा स्थित नगर निगम के पुराने मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

परिषद कार्यालय पर सभापति श्री तोमर ने फहराया राष्ट्रिय ध्वज 

ग्वालियर । गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 को जलविहार स्थित निगम के परिषद कार्यालय पर सभापति  मनोज सिंह तोमर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।  इस अवसर पर सभापति श्री मनोज सिंह तोमर ने शहरवासियों एवं निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुये शहर विकास के लिये एकजुट होकर दलगत भावना से उपर उठकर टीम भावना के साथ मिलकर कार्य करने का आव्हान किया। जिससे हमारा शहर ग्वालियर एक अत्याधुनिक सर्वसुविधायुक्त शहर के रुप में स्थापित हो सके। 

विश्वविद्यालय में कुलपति ने फहराया तिरंगा 

ग्वालियर। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जीवाजी विश्वविद्यालय के प्रांगण में कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी ने राष्ट्रध्वज फहराया एवं तिरंगे को सलामी दी।संपूर्ण प्रांगण वंदे मातरम और भारत माता की जय के उद्घोष से गूंज उठा।उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर विश्वविद्यालय की उपलब्धियां गिनाईं।उन्होंने कहा कि आज का दिन राष्ट्रीय गर्व का दिवस है।हमारे देश ने एक गणतंत्र के रूप में अल्प समय में ही काफी प्रगति की है। गणतंत्र का अर्थ है जनता का जनता के लिए शासन।हम इस गणतंत्र का सम्मान कर्तव्य और ईमान से करेंगे। उन्होंने कहा कि जेयू ने बंदी से बंधु योजना की शुरुआत की।विवि ने जल संवर्धन और पर्यावरण संवर्धन पर कार्य किए हैं।इस अवसर पर कुलपति प्रो.तिवारी ने ऑनलाइन टोकन सुविधा पोर्टल का शुभारंभ किया। इससे छात्र घर बैठे अपनी समस्या पोर्टल पर दर्ज करा सकता है। तत्पश्चात सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments