G News 24 : मेयर इन काउंसिल की बैठक में शहर विकास के बिंदुओं पर चर्चा कर दी स्वीकृति

 महापौर डॉक्टर सिकरवार की अध्यक्षता में ...

मेयर इन काउंसिल की बैठक में शहर विकास के बिंदुओं पर चर्चा कर दी स्वीकृति 

ग्वालियर। मेयर इन कांउसिल की बैठक महापौर डॉ.शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में मेयर इन कांउसिल सदस्य श्री अवधेश कौरव, श्रीमती सुनीता अरूणेश कुशवाह, श्री नाथूराम ठेकेदार, श्रीमती लक्ष्मी सुरेश गुर्जर, श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया श्री विनोद माठू यादव, डाॅ. संध्या सोनू कुशवाह, श्रीमती उपासना संजय यादव, नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह, अपर आयुक्त श्री आरके श्रीवास्तव, श्री विजयराज, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला, उपायुक्त श्री अनिल दुबे, डाॅ दिनेश दीक्षित सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 बाल भवन स्थित टीएलसी में आयोजित बैठक में नगर निगम ग्वालियर के विभिन्न विभागों एवं क्षेत्रीय कार्यालयों पर आउटसोर्स एजेन्सी के माध्यम से सुरक्षागार्ड उपलब्ध कराये जाने हेतु निविदा आमंत्रण एवं निविदा शर्तों के अनुमोदन से संबंधित प्रस्ताव को पूर्वानुसार स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही नगर निगम ग्वालियर के विभिन्न विभागों एवं क्षेत्रीय कार्यालयों पर आउटसोर्स एजेन्सी के माध्यम से मेनपावर श्रमिक उपलब्ध कराये जाने हेतु निविदा आमंत्रण एवं निविदा शर्तों के अनुमोदन से संबधित निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत कर्मचारियों की सूची लगाने के निर्देश के साथ स्वीकृति प्रदान की गई। 

ग्वालियर महानगर में एक दिवस छोड़कर जलप्रदाय किये जाने के सम्बन्ध में निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया। वहीं गालव विश्रांतिगृह की दरों में वृद्धि किये जाने के निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत दर 1 लाख रुपए एवं जीएसटी व सफाई शुल्क करने की स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं शो-टैक्स (प्रदर्शन कर) की दरें पुनरीक्षित करने के निगमायुक्त के प्रतिवेदन को चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई।  इसके साथ ही हुजरात मार्केट की पुर्ननिर्मित दुकानों के प्रीमियम निर्धारण एवं आबंटन की स्वीकृति को लेकर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई।

Reactions

Post a Comment

0 Comments