आज से प्रेस्टीज प्रंबधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर में...
दो दिवसीय 15वीं अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ
ग्वालियर। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर अपनी बहुप्रतिश्ठित अंतर्राश्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के 15 वें संस्करण के साथ वर्श 2024, जनवरी 6 से 7 के बीच अंतर्राश्ट्रीय स्तर पर शिक्षाविदों, औद्योगिक जगत से विशेषज्ञों, शोद्यार्थियों के लिए पुनः एक नया आयाम जोड़ने जा रहा है। इस अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शिक्षा, औद्योगिक जगत को वर्तमान परिदृश्य से स्वतः को जोड़ने एवं नये तथ्यो के साथ विभिन्न सामाजिक, प्रबंधकीय एवं शोध के अन्य संदर्भो पर शोधार्थियों को अपने शोध कार्यो को प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त होगा। कान्फ्रेंस का मुख्य उद्देष्य प्रबंधन की विभिन्न विधाओं के क्षेत्र में कार्य कर रहे प्रतिभागियों को एक अंतर्राश्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करना है। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर द्वारा आयोजित की जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस विश्व पटल पर अत्यधिक लोकप्रिय एवं अपना एक विषेश स्थान रखती है।
कॉन्फ्रेंस का शीर्षक वर्तमान परिदृष्य में वैश्विक स्तर पर व्यवसायिक जगत एवं उसमें हो रहे संगठत्नात्मक पहलुओं में परिवर्तनों के सापेक्ष एवं भविष्य मे संभावनाओं को मद्देनज़र रखते हुए सुनिष्चित किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य कई पहलुओं को भी कॉन्फ्रेंस के दौरान चर्चा हेतु एवं षोधपत्र प्रस्तुतिकरण हेतु सहायक विशयों के रूप में रखा गया है। ये सभी सहायक विशय मुख्यतः मार्केटिंग, फायनेंस, इकॉनामिक्स, मानव संसाधन प्रबंध, विधि, सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं जनरल मेनेजमेंट पर आधारित होंगे। प्रेस्टीज एज्यूकेशन फाउण्डेशन के चेयरमेन डॉ. दविश जैन ने कहा कि आज संस्थानों को चाहे वह व्यासायिक हो, औद्योगिक हो या कार्मिक क्षेत्र से संबंधित हो, उन्हें अपने आप को आगे ले जाने के लिए अपनी क्षमताओं का पूरा उपयोग सही एवं उचित दिशा में करना होगा एवं प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष संबधित गतिविधियों में भी संगठन को अपनी भूमिका सुनिष्चित करनी ही होगी
15वीं अन्तर्राश्ट्रीय कान्फ्रेस के आयोजन के मुख्य उद्देष्य, एवं कॉन्फ्रेंस की विस्तृत जानकारी प्रेस्टीज प्रंबधन एवं शोध संस्थान के निदेषक डॉं निशांत जोशी ने प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया एवं पत्रकार बंधुओं के साथ साझा की। डॉं जोशी ने बताया कि प्रेस्टीज प्रंबधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर, न केवल भारत में बल्कि विष्व में अपनी उत्कृश्ट षैक्षणिक गतिविधियों एवं एक उत्कृश्ट शोध संस्थान के रूप में एक अलग पहचान रखता है। हमेषा से ही प्रेस्टीज प्रंबधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर षोध कार्य में गुणवत्ता, षोधार्थियों में षोध के प्रति रुझान एवं उन्हें सामाजिक शोध कार्यो के प्रति प्रोत्साहित करता आया है एवं शोध कार्य हेतु आवष्यक वातावरण एवं संसाधन उपलब्ध कराता आया है। इस वर्श भी इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए 15वीं अंतर्राश्ट्रीय कॉन्फ्रेंंस का आयोजन संस्थान द्वारा कराया जा रहा है जो मुख्य रूप से व्यावसायिक संगठनात्मक परिवर्तनों एवं अनिष्चित्ताओं से भरे प्रतियोगी वातावरण को ध्यान मे रखते हुए सुनिष्चित की गई है।
डॉं. जोशी ने बताया कि कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि श्री दीपक सिंह, कमिष्नर, ग्वालियर डिवीजन,विशिठ अतिथि सी.ए. प्रभात चोपड़ा, चोपड़ा कन्सल्टेन्ट्स, ग्वालियर,सम्मानीय अतिथि अविनाश मिश्रा, सीनियर वाइस प्रेसीडेन्ट, गोदरेज,डॉ. मनोरंजन षर्मा, चीफ इकॉनोमिस्ट, इन्फोमेरिक्स वैल्यूएशन एण्ड रेटिंग प्राइवेट लिमिटेड,डॉ. क्षेमेन्द्र शर्मा, हैड कम्यूनिकेशन एण्ड कस्टूमर काउन्सलर मौजूद रहेंगे।
0 Comments