मिसहिल विद्यालय मनाने जा रहा है 104 वां स्थापना दिवस ...
स्थापना दिवस दिवस समारोह में शामिल होंगे 1921 से 2023 तक के एल्युमनाई छात्र
ग्वालिययर। 6 जनवरी को पड़ाव स्थित मिसहिल विद्यालय अपना 104 वां स्थापना दिवस समारोह मनाने जा रहा है। इस अवसर पर इस विद्यालय में पड़ने वाले पूर्व छात्र/छात्राएं जो आज देश के विभिन्न क्षेत्रों में इंजिनियर,डॉक्टर और पुलिस अफसर अफसर आदि बनकर देश सेवा करते हुए प्रशासनिक व्यवस्थाओं में अहम भूमिका निभा रहे हैं। आयोजन में शामिल होने वाले एल्युमनाई के रूप में ग्वालियर अमित सांधी,धर्मेद्र भदौरिया,इंद्रपाल सिंह,विवेक जैन,राजेश दंडोतिया,वेदप्रकाश मिड्डा,मुकुल खेतान,प्रमेश तिवारी आदि पूर्व विद्यार्थियों के साथ साथ पूर्व शिक्षक रहे विजय मानके,हरसिद्धि तेलंग,आरके शर्मा,बीएस श्रीवास्तव,माधवी अकोलकर,कुसुम महिन्द्रा,मंजुलता शर्मा,विजय सुरंगे,कुसुम लांबा,प्रथमेश शेष,परवेज आदिल,सुनील शेजवलकर,पमोद कुमार उपाध्याय आदि शिक्ष पूर्व शिक्षक-शिक्षिकाएं भी शामिल हो रहे हैं।
आयोजन में शामिल होने वाले सभी पूर्व छात्र.छात्राओं के लिए विशेष डेस कोड भी रखा गया है। आयोजन के दौरान एक वीडियो फिल्म के माध्यम से पिछले 100 वर्षो के गुजरे समय को भी जीवंत करने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर एक अंजली नामक मैग्जीन का भी विमोचन किया जायेगा। आयोजन में लगभग 250 लोग शामिल हो रहे हैं। उक्त आयोजन की जानकारी प्राचार्य डॉ एस पी सिंह एवं पूर्व छात्र रहे हरीश पाल,डॉ.प्रशांत लहारिया,डॉ.राहुल सप्रा,दीपक तोमर,डॉ.गौरव तिरपाठी,अजय पाटिल,मुजीब खान,वरूण अग्रवाल आदि ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को दी।
0 Comments