G.NEWS 24 : सर्द हवाओं से पूरे प्रदेश में ठंड का दौर जारी !

अधिकांश इलाकों में कोहरे की संभावना...

सर्द हवाओं से पूरे प्रदेश में ठंड का दौर जारी !

सर्द हवाओं से पूरे प्रदेश में ठंड का दौर जारी है, कई शहरों में पारे में गिरावट आने से ठिठुरन बढ़ गई है। पूर्वी हवा और नमी के चलते मध्यप्रदेश के अधिकांश इलाकों में सुबह और रात में घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है। इसके कारण इन क्षेत्रों में दृश्यता भी कम रही। सुबह के समय ग्वालियर में 200 मीटर, खजुराहो में 300 मीटर, दमोह और रीवा में 200 से 500 मीटर न्यूनतम दृश्यता दर्ज की गई। प्रदेश में दतिया में कोल्ड डे रहा। यहां दिन में अधिकतम तापमान लुढ़कर 17 डिग्री सेंटीग्रेट पर पहुंच गया। 

हालांकि ग्वालियर में दिन सबसे ठंडा रहा, यहां अधिकतम पारा 15.17 डिग्री सेंटीग्रेट दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगे प्रदेश में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री सेंटीग्रेट की वृद्धि हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के एक बार फिर आगामी दो से तीन दिन तक बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। दतिया में तीव्र शीतल दिन रहा।

 मुरैना, ग्वालियर, दतिया, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मऊगंज और रीवा में मध्यम कोहरे के साथ कहीं-कहीं पर घना कोहरा रहा। जबकि गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, विदिशा, दमोह, कटनी, सीधी और सिंगरौली में हल्का कोहरा रहा। मौसम विभाग ने ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में, रीवा, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में कहीं-कहीं माध्यम से घना कोहरे का अनुमान लगाया है। कोहरे के लिए यहां येलो अलर्ट किया गया है। इसके साथ ही न्यूनतम दृश्यता 50 से 500 मी तक रहने की संभावना है। 

प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.02 डिग्री सेंटीग्रेट मंडला-खरगोन में दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेंटीग्रेट शहडोल के कल्याणपुर में दर्ज किया गया। प्रदेश में सीहोर के अहमदपुर में 8.3, शाजापुर में 8.5, राजगढ़ में 8.6, आवरी में 8.7 डिग्री सेंटीग्रेट न्यूनतम तापमान रहा है। वहीं अधिकतम तापमान खजुराहो में 21.4, नौगांव में 22.3 और नरसिंहपुर में 23 डिग्री सेंटीग्रेट रहा। राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 12.6, अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेंटीग्रेट दर्ज किया गया जो कि सामान्य से अधिक रहा। 

इन शहरों में कम रहा रात का तापमान 

शहरतापमान
शहडोल के कल्याणपुर7.3
सीहोर के अहमदपुर8.3
शाजापुर8.5
राजगढ़8.6
अशोकनगर के आंवारी8.7


दिन का तापमान सबसे कम

शहरतापमान
ग्वालियर15.7
दतिया17
खजुराहो21.4
छतरपुर के नौगांव22.3
नरसिंहपुर23

Reactions

Post a Comment

0 Comments