G.NEWS 24 : भारत विकासशील से विकसित देश की ओर बढ़ रहा है : प्रो.कुमार रत्नम

उत्सव में 8 जिलों से आई टीमें, पहले दिन हुईं 9 स्पर्धाएं...

भारत विकासशील से विकसित देश की ओर बढ़ रहा है : प्रो.कुमार रत्नम

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में गुरूवार से तीन दिवसीय अंतरजिला विवि स्तरीय युवा उत्सव की शुरूआत हो गई। पहले दिन 9 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिरिक्त संचालक प्रो.कुमार रत्नम के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता जेयू के कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जेयू के कुलसचिव अरूण चौहान व कार्यक्रम समन्वयक स्मिता सहस्त्रबुद्धे उपस्थित रहे।प्रो.जेएन गौतम के स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।इस मौके पर प्रो.कुमार रत्नम ने कहा कि भारत विकासशील से विकसित देश की ओर बढ़ रहा है।

भारत ही ऐसा देश है जो काम को कला के रुप में मानता है। आज वैश्विक पटल पर भारत सबसे ज्यादा युवाओं वाला देश है। कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी ने कहा कि नई शिक्षा नीति से छात्रों का विकास होगा। विकसित भारत 2047 में युवा आगे रहेंगे।यह कार्यक्रम इसलिए कराया जाता है ताकि छात्रों की कला बाहर आ सके। कुलसचिव अरूण कुमार चौहान ने कहा कि प्रतिस्पर्धा में हार जीत महत्व नहीं रखती,महत्व रखती है भाग लेना।युवा उत्सव में ग्वालियर और चंबल संभाग के 8 जिलों की टीमें शामिल हुईं, इसमें शामिल टीमों ने सामूहिक लोकनृत्य में प्रदेश के प्रमुख लोकनृत्य बधाई और लांगुरियां की प्रस्तुति दी।युवा उत्सव में खासतौर पर सामूहिक लोकनृत्य में नए प्रयोग देखने को मिले। इसमें संस्कृति के साथ-साथ नारी शक्ति को भी दिखाया गया। सामूहिक राजस्थानी नृत्य के माध्यम से संस्कृति को बचाने का संदेश दिया गया। 

समूह नृत्य में ग्वालियर की छात्राओं ने खोये गयो बाजूबंद पर प्रस्तुति देकर सबका मन मोहा।सामूहिक प्रस्तुति का समापन नारी शक्ति से हुआ। इसलिए नृत्य में खासतौर पर महिषासुर मर्दिनी, मां दुर्गा और नारी के असंख्य अवतार के दृश्य को भी दिखाया गया।वक्तृत्व कला में में छात्रों ने अमृत महोत्सव की आवश्यकता एवं उद्देश्य को बताया।वाद विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रभाव एवं दुष्प्रभाव को बताया।कॉलाज के माध्यम से छात्रों ने चंद्रयान की सफलता को दिखाया वहीं ऑन द स्पॉट पेंटिंग के माध्यम से छात्रों ने बताया कि शिक्षण संस्थानों में पर्यावरण चेतना होनी चाहिए इसके लिए वृक्षारोपण करना चाहिए, स्वच्छता पखवाड़ा, मिट्टी बचाएं, जीवों को बचाएं, अमृत वाटिका योजना आदि को पेंटिंग के माध्यम से प्रदर्शित किया।

इस अवसर पर प्रो.कुमार रत्नम, प्रो.अविनाश तिवारी, अरूण सिंह चौहान,प्रो.जेएन गौतम, डॉ.स्मिता सहस्त्रबुद्धे, डॉ.सीमा शर्मा,प्रो.आईके पात्रो,प्रो.हेमंत शर्मा,प्रो.एसके सिंह,प्रो.एमके गुप्ता, डॉ.बलवीर सिंह,प्रो.अंशुमान सोनी, डॉ.विमलेंद्र सिंह, कृष्णकांत, संजय जादौन,आस्था तोमर सहित छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन डॉ.सीमा शर्मा व आभार व्यक्त डॉ. स्मिता सहस्त्रबुद्धे ने किया। युवा उत्सव में कलःयुवा उत्सव में शुक्रवार को 6 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।इसमें एकांकी, स्किट, माईम, मिमिक्री, क्ले मॉडलिंग, रंगोली प्रतियोगिता होंगी।प्रतियोगिताएं सुबह 11:00 बजे से शुरू होंगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments