G.NEWS 24 : BSF अकादमी टेकनपुर में निरीक्षक वास्तुकार एवं उप निरीक्षक जूनियर इंजीनियर की दीक्षांत परेड संपन्न

विभिन्न क्षेत्रों-विषयों में सर्वोत्तम कैडेट चुने...

BSF अकादमी टेकनपुर में निरीक्षक वास्तुकार एवं 

उप निरीक्षक जूनियर इंजीनियर की दीक्षांत परेड संपन्न

ग्वालियर। बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में आज शनिवार 30 दिसम्बर 2023 को निरीक्षक (वास्तुकार) ,उप निरीक्षक (जे०ई०) बीआरटी बैच संख्या 04 के 91 प्रशिक्षणार्थिओं का शपथ ग्रहण समारोह दीक्षांत परेड, सहायक प्रशिक्षण केन्द्र टेकनपुर के परेड मैदान पर  आयोजित किया गया। परेड के मुख्य अतिथि अकादमी के सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के महानिरीक्षक सूर्य प्रकाश तिवारी थे। इन सभी 91 प्रशिक्षणार्थियों को सहायक प्रशिक्षण केन्द्र सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर में योग्य अनुदेशको द्वारा 24 सप्ताह का बुनियादी प्रशिक्षण दिया गया। 

जिसमे आउटडोर विषय जैसे फिजीकल ट्रेनिंग एवं एन्डुरेंस, ड्रिल, हथियारों की सिखलाई व फायर एवम् खेल-कूद तथा इंन्डोर प्रशिक्षण के विषय जैसे भारतीय संविधान, शासकीय सेवा से संबंधित विभिन्न नियम (सीआरपीसी और आईपीसी), मानवाधिकार, सूचना का अधिकार, समाज कल्याण, कानून व्यवस्था, व्यक्तित्व विकास व मानव व्यवहार व कंप्यूटर में प्रशिक्षित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रशिक्षणार्थियों का प्रदर्शन, टर्नआउट एवं जोश सराहनीय था। उपरोक्त प्रशिक्षणार्थियों में से निम्नलिखित प्रशिक्षणार्थी पूरे बुनियादी प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों  विषयों में सर्वोत्तम कैडेट चुने गये जिनको मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया।

जिसमें आलराउड प्रथम हराले राजेश बलवंत को, मोहम्मद कामिल खान को आलराउंड द्वितीय , सुनील कुमार को फायरिंग में सर्वोत्तम , सुधीर गायरोला को शारीरिक दक्षता में सर्वोत्तम आने पर तथा हराले राजेश बलवंत को ड्रिल में सर्वोत्तम आने पर ट्राफी मेडल प्रदान किये गये। ठस अवसर पर मुख्य अतिथि आईजी एसपी तिवारी ने इन प्रशिक्षणार्थियों को विश्व के सबसे बडे अर्धसैनिक बल में शामिल होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सब अपने विभागों के साथ ही जरूरत पडने पर देश की सीमा पर भी कार्य करेंगे। आईजी तिवारी ने  सभी गौरवान्वित माता-पिता को भी बधाई दी जिनकी प्रेरणा एवं त्याग की बदौलत ये सभी इस मुकाम पर पहुँचे हैं साथ ही सहायक प्रशिक्षण केन्द्र टेकनपुर के अनुदेशकों की समर्पित टीम को भी बधाई दी जिन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को एक निर्भीक, साहसी एवं कार्य कुशल प्रहरी बनाने में अथक परिश्रम किया है। 

अन्त में, मुख्य अतिथि ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को उनकी शानदार शपथ परेड और बुनियादी प्रशिक्षण के सफल समापन पर हार्दिक बधाई दी एवं साथ ही सीमा सुरक्षा बलमें पदस्थ बटालियन मुख्यालय में उनके सुनहरे एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने एसटीसी की त्रैमासिक पत्रिका का भी विमोचन किया। इस अवसर पर कमांडेंट एसटीसी हर्षबर्धन सहित अन्य अधिकारी एवं जवान मौजूद थे। इस अवसर पर जहां एक डॉग शो का आयोजन भी किया गया वहीं आसाम का नृत्य महिला प्रशिक्षणार्थियों ने किया। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments