प्रथम प्रोत्साहन पुरस्कार 11000,द्वितीय 5100 तृतीय ₹2100 रुपए का होगा...
21 जनवरी को बालाजी धाम मंदिर गोलपाड़ा में होगी राम बनो प्रतियोगिता
ग्वालियर। संकट मोचन हनुमान बालाजी धाम मंदिर गोलपाड़ा के चरण सेवक जगबीर दास ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला विराजमान होने वाले हैं इसी उत्साह में मंदिर परिसर में 21 जनवरी रविवार को 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक राम बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें 5 वर्ष से 18 वर्ष की आयु तक के बच्चे राम बनकर भाग ले सकते हैं राम बने बच्चों की भाव भंगिमा उनकी पोशाक उनकी सुंदरता आदि देखकर चयन किया जाएगा. प्रथम प्रतियोगी विजेता को नगद 11000 रुपए द्वितीय विजेता को 5100 रुपए एवं तृतीय पुरस्कार ₹2100 रुपए का होगा. सांत्वना पुरस्कार पांच प्रतिभागियों को दिए जाएंगे 11 सो 11 सो रुपए.
जगबीर दास ने बताया कि मंदिर समिति सभी विद्यालयों को इसकी जानकारी देगी जिससे अधिक से अधिक बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग ले सकें. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में राम जी महाराज के प्रति अधिक से अधिक जानकारी होना जागरूक होना उनके आदर्शों पर चलने का जानने और मानने का है प्रतियोगिता के आवेदन 5 जनवरी से वितरित किए जाएंगे यह आवेदन मंदिर परिसर से वेल फाउंडेड हायर सेकेंडरी स्कूल फोर्ट रोड ग्वालियर से एवं एमपी टुडे न्यूज नेटवर्क कार्यालय सराफा बाजार लश्कर से प्राप्त कर 17 जनवरी तक जमा किए जा सकेंगे. 23 जनवरी मंगलवार को होगा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण।
0 Comments