G News 24 : मध्य-प्रदेश शिवराज सिंह चौहान आज भी मामा और भैया के रूप में हिट हैं

शिवराज के स्वागत में बहनों और भांजियों ने लुटाया प्यार

 मध्य-प्रदेश शिवराज सिंह चौहान आज भी मामा और भैया के रूप में हिट हैं 

भोपाल। भोपाल से बरगी के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का कई जगहों पर भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान लाडली बहनें पूर्व सीएम से मिलकर भावुक हो गईं। जबकि कुछ भांजियां (लड़कियां) भी शिवराज को देखकर रोने लगीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बेशक एक बार फिर राज्य के शीर्ष पद पर मौका नहीं मिल पाया लेकिन जनता के बीच उनका क्रेज कम नहीं हुआ है। वे आज भी मध्य-प्रदेश शिवराज सिंह चौहान मामा और भैया के रूप में हिट हैं।  इसकी एक झलक उस समय दिखी जब शिवराज को आम लोगों ने घेर लिया और मामा-मामा के नारे लगने लगे। भोपाल से बरगी तक पूर्व मुख्यमंत्री जहां से भी गुजरे हर गांव में मामा-मामा के नारे लगे। शिवराज ने भी ग्रामीणों को गले लगाया और हमेशा साथ रहने का वादा किया।

जहां से भी गुजरे मेला सा लगता गया

लोगों का प्यार और आदर देखकर शिवराज सिंह भी खुद को रोक नहीं पाए और आमजन को गले लगा लिया। पूर्व सीएम के प्रति लोगों का स्नेह और दीवानगी देखते ही बन रही थी। जिस गांव से भी शिवराज गुजरे ऐसा लगा जैसे मेला लगा हो। जिसे जैसे पता चला वो मिलने पूर्व सीएम से मिलने दौड़ पड़ा। शिवराज ने भी बड़ी आत्मीयता के साथ लोगों से मुलाकात की, सबके साथ फोटो क्लिक कराया। मामा ने किसी को भी निराश नहीं किया।

लाड़ली बहनें हुईं भावुक 

शिवराज सिंह चौहान के स्वागत का कई जगहों पर बेहद भावुक करने वाले दृश्य नजर आया। उदयपुरा में लाड़ली बहिनों ने अपने भैया को गले लगा लिया। उनका तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान कई बहनें भावुक नजर आईं। कुछ महिलाओं की आंखों से आंसू भी निकल आए। 

रोने लगी भांजियां

जबलपुर के मंगली के श्रमोदय आवासीय विद्यालय का दृश्य तो ऐसा था कि सैकड़ों बच्चे मामा-मामा की आवाजें लगा रहे थे। कई भांजियां पूर्व सीएम शिवराज से मिलकर रोने लगी। चौहान ने उन्हें दुलारा और सबके साथ सेल्फी खिंचाई।

Reactions

Post a Comment

0 Comments