6 टॉवर पर टेस्टिंग,15 मिनट के लिये जली फ्लड लाईट...
शंकरपुर क्रिकेट स्टेडियम फ्लड लाईट की दूधिया रोशनी से जगमगाया
ग्वालियर। शंकरपुर में बने नये क्रिकेट स्टेडियम में फ्लड लाईट के 6 टॉवर लगने के बाद बुधवार की शाम लगभग 7 बजे टेस्टिंग के लिये 6 टॉवर की फ्लड को जलाया गया है। 6 टॉवर की लाइट जलने के बाद पूरा स्टेडियम दूधिया रोशनी जगमगा उठा। स्टेडियम में जल रही 6 टॉवर की फ्लड लाईट से स्टेडियम तो जगमगा ही रहा था। लेकिन इसके आसपास के 1 किमी का इलाका भी जगमगाने के बाद आसपास के रहवासियों मन में खुशी छा गयी।
14 जनवरी को इंटरनेशनल क्रिकैट मेच खेला जायेगा !
शंकरपुर स्थित मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन की देखरेख में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम की 6 फ्लड लाईट की रोशनी से पूरा स्टेडियम से जगमगा उठा। फ्लड लाईट की रोशनी की टेस्टिंग सफल होने की रिपोर्ट के बाद बीसीसीआई की टीम पूर्व क्रिकेटर अबे कुरूविल्ला के साथ आ रही है। बीसीसीआई की टीम के रिपोर्ट के बाद ही ग्वालियर शंकरपुर स्थित एमपीसीए के क्रिकेट स्टेडियम में 14 जनवरी को इंटरनेशनल क्रिकैट मेच खेला जायेगा।
15 मिनट के लिये जली फ्लड लाईट
जीडीसीए के पूर्व सचिव निर्भय बॉकलीवाल ने बताया कि फ्लड लाईट के 6 टॉवर लगने के बाद टेस्टिंग के लिये बुधवार की शाम 7 बजे जलाये गये। इससे पूरा स्टेडियम दूधिया रोशनी से जगमगा उठा।
निर्भय बॉकलीबॉल, पूर्व सचिव, जीडीसीए
0 Comments