G News 24 : उद्घाटन से लेकर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा तक सब चुनावी संदेशा है !

सोनिया, खरगे और देवगौड़ा को भी न्यौता...

उद्घाटन से लेकर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा तक सब चुनावी संदेशा है !

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को मर्यादा पुरुषोत्तम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होना है। उससे भी पहले 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आएंगे। अयोध्या में बनकर तैयार हो रहे हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। सभी तैयारियां और निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं। इसकी समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 दिसंबर को अयोध्या में ही थे। अयोध्यावासी भी कहते हैं कि हमारे राम अयोध्या में फिर अपने भव्य भवन में आ रहे हैं। राजनीति की भाषा में कहें तो श्रीराम 2024 के लोकसभा चुनाव का संदेशा भी ला रहे हैं।हवाईअड्डे पर भी सुरक्षा की मशीनें आ गई हैं। ऑपरेशनल तैयारियां पूरी हैं। 06 जनवरी से नियमित उड़ान की सूचना दी रही है। इसके साथ-साथ हवाई अड्डे पर बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य जारी है। मुख्य द्वार और अन्य हिस्सों का काम चल रहा है। इसी तरह की स्थिति अयोध्या के रेलवे स्टेशन में हो रहे कायाकल्प, सड़क मार्ग और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 8 पार्किंग स्थल के भी हैं। इनमें से 4 पार्किंग स्थन बनकर करीब-करीब तैयार हैं।

सूत्र बताते हैं कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पूर्व अधिकारी और राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, आरएसएस के अखिल भारतीय संपर्क प्रचारक राम लाल, वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी गांधी से भेंट की। उन्हें प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने और उपस्थिति का आग्रह भरा निमंत्रण दिया। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी निमंत्रित करने के लिए संपर्क किया और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को भी आमंत्रित किया है। हालांकि, अभी कांग्रेस के नेताओं ने इस समारोह में उपस्थिति अथवा अनुपस्थिति को लेकर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। संघ के एक प्रचारक और कारसेवकपुरम में लगातार अपनी सेवा दे रहे सूत्र का कहना है कि यह भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह है। वह हमारे आराध्य हैं और इसमें सभी विष्टि गणमान्य को आमंत्रित किया जा रहा है। इसमें आध्यात्मिक गुरू, उद्योगपति, वैज्ञानिक,फिल्म उद्योग से जुड़े लोग समेत अन्य क्षेत्र के गणमान्य को निमंत्रण भेजा जा रहा है। ,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान होंगे। अयोध्या आएंगे। इस दिन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत व अन्य होंगे। इस दिन प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। एक अनुमान के मुताबिक इस जनसभा में चुनकर आए 8000 लोग हो सकते हैं। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments