धर्मगुरुओं ने आगे आकर पेश की है अनोखी मिसाल...
सीएम के आदेश पर ग्वालियर में धार्मिक स्थलों से उतरने लगे लाउड स्पीकर
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पदभार संभालते ही दिए गए निर्देशों पर अमल होना शुरु हो गया है। निर्देश के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर उतरवाने शुरू कर दिए हैं। इस दौरान सूबे के ग्वालियर जिले के सिरसौद गांव में धर्मगुरुओं ने अनोखी मिसाल पेश की है। यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश का समर्थन करते हुए खुद ही धर्म स्थल पर लगे लाउडस्पीकर उतारने शुरू कर दिए हैं।
सिरसौद गांव में स्कूल के पास स्थित मस्जिद और मंदिर से धर्म गुरुओं ने खुद आगे आकर लाउड स्पीकर हटवाया। इस संबंध में ग्वालियर एसडीओपी संतोष पटेल की समझाइश पर गांव के लोग राज्य सरकार के निर्देश का स्वेच्छा से पालन कर रहे हैं। इस दौरान मुसलमानों के लिए विशेष दिनों में से एक जुमें की नमाज से पहले ही समुदाय के लोगों ने मस्जिद के मीनारे पर लगे माइक हटा लिए। यही नहीं यहां रहने वाले हिंदू समुदाय के लोगों ने भी नजदीक ही स्थित शिव मंदिर पर लगा लाउड स्पीकर भी उतार दिया। इसपर पुलिस प्रशासन की ओर से धर्म गुरुओं के सहयोग को देखते हुए उनका फूल माला और शाल से सम्मान भी किया।
0 Comments