G News 24 : पटेल और विजयवर्गीय के मंत्री बनने पर सस्पेंस अब भी कायम है !

मंत्रिपरिषद के नामों पर लगी मुहर ! 

पटेल और विजयवर्गीय के मंत्री बनने पर सस्पेंस अब भी कायम है !

भोपाल। डॉ. मोहन यादव सरकार के मंत्रिपरिषद के नाम करीब करीब फाइनल हो गए है। हालांकि, अब भी पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मंत्री बनने पर सस्पेंस कायम है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों ही नेताओं ने मंत्री बनने से इनकार कर दिया है। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रिपरिषद में कौन-कौन शामिल होगा इसको लेकर दिल्ली में मंथन जारी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि सीएम ने अपने मंत्रियों के नामों की सूची केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखी। इस पर लगभग सहमति बन गई है। 

अब देर रात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह से एक बार फिर बैठक है। जिसमें मंत्रियों के नाम पर अंतिम मुहर लगने की बात कही जा रही है। इसके बाद शनिवार देर शाम या रविवार को प्रदेश के मोहन मंत्रिमंडल का विस्तार होने की संभावना है। मुख्यमंत्री के साथ दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी दिल्ली गए हैं। प्रदेश में जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण के साथ ही दिग्गजों की भूमिका को लेकर पेच फंसा था। पार्टी सूत्रों के अनुसार केंद्रीय नेतृत्व ने दिग्गज नेताओं को मंत्री बनने के लिए मना लिया था, लेकिन अब पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्री बनने से मना कर दिया है। हालांकि, इसको लेकर अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व को ही लेना है। 

प्रदेश अध्यक्ष बनने को भी तैयार नहीं कैलाश

बताया जा रहा है कि प्रहलाद पटेल लोकसभा चुनाव लड़ कर फिर दिल्ली जा सकते हैं। वहीं, कैलाश विजयवर्गीय को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाने को लेकर चर्चा की गई थी, लेकिन उन्होंने उससे भी मना कर दिया है। कैलाश विजयवर्गीय के मंत्री नहीं बनने पर इंदौर से रमेश मेंदोला या मालिनी गौड़ दोनों में से कोई यादव मंत्रिमंडल में शामिल हो सकता है। 

इनके नाम पर भी हुई है चर्चा 

इंदौर से सिंधिया गुट से आने वाले पूर्व मंत्री तुलसी राम सिलावट का भी मंत्री बनना तय बताया जा रहा है। हालांकि, सागर के सुरखी से विधायक और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह और खुरई से पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के मंत्री बनने की संभावना कम है। फिलहाल भोपाल के बैरसिया से तीन बार के विधायक विष्णु खत्री,  दमोह से विधायक पूर्व मंत्री जयंत मलैया, जबेरा से विधायक हरीशंकर खटीक, विजयराघौगढ़ से विधायक संजय पाठक,  नरियावली से विधायक प्रदीप लारिया, ग्वालियर से विधायक और पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर,  पूर्व सांसद जबलपुर पश्चिम से विधायक राकेश सिंह और सीधी से विधायक रीति पाठक के मंत्री बनने की संभावना है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments