G News 24 : छात्र ने मौत से पहले ली आखिरी सेल्फी, यही सेल्फी हो रही है वायरल

 हमलावरों की तलाश में पुलिस आगरा, मुरैना और भिण्ड में दे रही है दबिश  

छात्र ने मौत से पहले ली आखिरी सेल्फी, यही सेल्फी हो रही है वायरल 

ग्वालियर। 12वीं के छात्र की झगड़े में गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाशों की तलाश में दो-तीन टीमें यूपी व एमपी में दबिश दे रही हैं।  दोस्त के बर्थ डे में शामिल होने गए छात्र को गोली मारने के मामले में अभी पुलिस को एक आरोपी की पहचान हुई है और अन्य की तलाश में दबिश देने के साथ ही एक पुलिस पार्टी सीसीटीवी खंगाल रही है। जिससे अन्य हमलावरों की पहचान हो सके और उन्हें पकड़ा जा सके। वारदात का शिकार हुए छात्र को उसका एक साथी अपने दोस्त के बर्थ डे में ले गया था। हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस आगरा, मुरैना और भिण्ड में दबिश दे रही है। 

बताया गया है कि आयुष राजावत केन्द्रीय विद्यालय का छात्र है और अरविन्द यादव भी केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ा है। आयूष और अरविन्द में विवाद चल रहा है। अभी यह नहीं पता चला है कि उनके बीच विवाद किस बात का है और ऐसा क्या कारण था कि बात इतनी बढ़ी की मरने और मारने पर उतारू हो गए। बीते रात आयुष व उसके साथी मेला ग्राउण्ड में दोस्त की बर्थ डे में शामिल होने आए थे। वह केक काट रहे थे कि तभी अरविन्द का कॉल आया और उन्हें छह नंबर चौराहे पर बुलाया। 

पुलिस ने जब वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि धमकी के बाद आयुष व उसके साथी वहां पर पहुंचे तो हमलावर तीन वाहनों से वहां पर पहुंचे और बगैर रूके फायर ठोका और भाग निकले। गोली इमरान के सिर में लगी और वह वहीं पर गिर गया और उसकी जान चली गई। 

पुलिस को पड़ताल में पता चला है कि इमरान बारहवीं का छात्र था और अपने पिता का इकलौता बेटा था। घर की माली हालत ठीक नहीं थी, जिस कारण वह अपनी पढ़ाई का खर्चा स्वयं उठाने के लिए रैपिडो चलाता था। बीते रात जब वह घर से निकला था तो बाइक स्टार्ट होने से पहले उसने अपनी सेल्फी ली और यही सेल्फी पिक हत्या के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उसे नहीं पता था कि यह उसकी आखिरी सेल्फी है। 

इमरान की हत्या के बाद प्रिंस उसे वहीं छोडक़र घर पहुंच गया, जैसे कुछ हुआ ही नहीं है। जब पुलिस का फोन घर पहुंचा तो प्रिंस के पिता ने बताया कि उनका बेटा तो ठीक है। इसके बाद पुलिस का माथा ठनका। पुलिस प्रिंस के घर पहुंची और प्रिंस को लेकर थाने आई और पूछताछ की तो पता लगा कि आखिर पूरा माजरा क्या है। इस मामले में टीआई मुरार मदन मोहन मालवीय का कहना है कि स्कूल की दुश्मनी में एक छात्र की हत्या हुई है। एक आरोपी की पहचान हो गई है और उसकी तलाश में पुलिस की तीन पार्टी लगी हुई हैं। शेष आरोपियों की पहचान के लिए टीमें लगी हुई है । 

Reactions

Post a Comment

0 Comments