G News 24 : MP के सबसे एयर टर्मिनल का 17 जनवरी को होगा शुभारंभ !

 1300 श्रमिकों दिन-रात एक्शन मोड में काम कर रहे है ...

MP के सबसे एयर टर्मिनल का 17 जनवरी को होगा शुभारंभ !

ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया नये एयर टर्मिनल का शुभारंभ 17 जनवरी तय की गयी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय से लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया के सीनियर अधिकारियों के लिये यहीं प्रोजेक्ट फोकस में आ गया है और इसके लिये दिन-रात एक्शन मोड में काम कर 1300 श्रमिकों को लगा दिया गया है। प्रोजेक्टर को हर हाल में शुभारंभ तिथि पूरा करने के लिये अभी तक जो एक जीएम प्रोजेक्ट काम देख रहे थें उसकी जगह 2 और जीएम बढ़ा दिये गये हैं। बेंगलुरू-चंदेली से अधिकारी आ गये हैं। केपीसी कंम्पनी के ठेकेदार का वरिष्ठ प्रबंधन यहीं जमा हुआ है। 2 दिसम्बर को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे और नाराजगी का असर है। अयोध्या एयरपोर्ट के शुभारंभ के बाद ग्वालियर एयरपोर्ट का शुभारंभ होगा। ग्वालियर एयरपोर्ट प्रोजेक्ट पूर्ण करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर शुक्रवार थी जिसे अब बढ़ाकर 31 दिसम्बर कर दिया गया है।

आपको बता दें कि ग्वालियर में महाराजपुरा में देश का सबसे तेज बनने का दावा करने वाला ग्वालियर एयर टर्मिनल तैयार किया जा रहा है। इसे 500 करोड़ रूपये की लागत से तैयार हो रहा है। जिसे पहले सितम्बर, फिर अक्टूबर और इसके बाद 15 दिसम्बर तक पूरा करने का दावा किया गया। लेकिन प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो सका। अभी भी एयरपोर्ट के तैयार होने में काफी काम शेष है। पिछले 2 सितम्बर को अयोध्या एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का रिव्यू करके केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह के साथ केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आये थे और 2 घंटे पूरे एयर टर्मिनल का निरीक्षण किया था। इस बीच एएआई के चैयरमेन संजीव कुमार निर्माण कंपनी केपीसी के एमडी अनिल कुमार जीएम प्रोजेक्टर समेत कई सीनियर अधिकारी साथ में रहे। सिंधिया यहां निर्माण करने वाली कंपनी से लेकर एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया समेत एजेंसियों के अधिकारियों के सामने नये एयर टर्मिनल को देखकर खामियां बताते गये और अधिकारियों पर कोई जबाव नहीं था। फायनल टच में सबसे अधिक खामियां सामने आयी व प्रोजेक्ट में देरी को लेकर सबसे अधिक नाराजगी दिखाई दी।

नये एयर टर्मिनल के प्रोजेक्ट को अब बड़ी तेजी से पूरा किया जा रहा है। टर्मिनल के काम में 178 इंजीनियर-सुपरवाइजन लगाये गये है। जिससे अब किसी भी हाल में प्रोजेक्ट की तिथि आगे न बढ़ानी पड़े। इसके अलावा दिल्ली से एएआई के अधिकारियों की टीम यहां मॉनीटरिंग कर रही है और इसके साथ ही विभाग के संयुक्त सचिव स्तर के अधिकरी भी जायजा ले रहे हैं। हर एक से दो दिन में उच्च अधिकारियों की टीम आकर काम की प्रगति देख रही है। केपीसी के एमडी का भी ग्वालियर प्रोजेक्ट पर फोकस है।

मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट में ग्वालियर का नया एयर टर्मिनल सबसे बड़ा व भव्य होने का दावा किया जा रहा है। एमपी में नयी सरकार बनने के बाद यह पहला बड़ा प्रोजेक्ट होगा जिसका उद्घाटन किया जायेगा। लोकसभा चुनाव की तैयारियों से पहले ही यह देश का समर्पित कर दिया जायेगा। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों कराया जायेगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments