दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष शिसोधिया भी 19 जनवरी तक रहेंगे न्यायिक हिरासत में ...
दिल्ली आबकारी नीति मामले में AAP के संजय सिंह को झटका, नहीं मिली जमानत
दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह को शुक्रवार (22 दिसंबर) को झटका लगा. राउज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी है. शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ही आप नेता संजय सिंह की न्यायिक हिरासत कोर्ट ने गुरुवार (21 दिसंबर) को 10 जनवरी तक बढ़ा दी थी. इससे पहले कोर्ट ने 11 दिसंबर को सिंह की न्यायिक हिरासत 10 दिन के लिए बढ़ा दी थी. वहीं दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष शिसोधिया भी 19 जनवरी तक रहेंगे न्यायिक हिरासत में
दरअसल, कई घंटों की छापेमारी और पूछताछ के बाद ईडी ने चार अक्टूबर को आप नेता संजय सिंह को गिरफ्तार किया था. ईडी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली की शराब नीति में कई गड़बड़ियां थी. नीति के जरिए शराब डीलरों से कथित तौर पर पैसा लेकर उन्हें फायदा पहुंचाया गया.
0 Comments