41 ब्राह्मण समाज सेवी महिला होगी सम्मानित...
7 जनवरी 2024 को होगा ब्राह्मण स्नेह मिलन समारोह
ग्वालियर। ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजन समिति की महिला कोर कमेटी की बैठक समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश नारायण शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 7 जनवरी 2024 को दोपहर 2:30 बजे,सनातन धर्म मंदिर,ग्वालियर में ब्राह्मण स्नेह मिलन समारोह में परिचय सम्मेलन में सहयोगी 41 महिलाओ का सम्मान, परिचय सम्मेलन आय व्यय पत्रक वाचन, आपसी परिवार मिलन,1000 विवाह योग्य कन्या- युवकों की जानकारी वाली स्मारिका की जानकारी प्रस्तुत कर, दी जाएगी।
41 ब्राह्मण समाज सेविकाओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम मुख्य संयोजक नरेंद कुमार शर्मा ,संयोजक नरेश पचौरी सूरो संयोजक कपिल भार्गव ने चयन समिति घोषित कर श्रीमती सरोज मिश्रा,श्रीमती लक्ष्मी शर्मा, श्रीमती सरला शर्मा, नेहा कौल को दायित्व दिया। ये दो जनवरी 2024 को 41ब्राह्मण समाज सेवी महिलाऐं को चयनित कर नामों की घोषणा करेंगी । 7 जनवरी के आमंत्रण महामडलेश्वरो, धर्माचार्यो सहित डिप्टी सीएम श्री राजेंद्र शुक्ला, केबिनेट मंत्री- श्री राकेश शुक्ला, विधानसभा के प्रति पक्ष उप नेता विधायक श्री हेमंत कटारे, विधायक अम्बरीष जी, विधायक पंकज उपाध्याय, आदि को भेजा। समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि परिचय सम्मेलन आय व्यय पत्रक कोषाध्यक्ष रवींद्र नाथ नायक प्रस्तुत करेंगें।
इस अवसर पर संस्थापक डॉ. जयवीर भारद्वाज,अध्यक्ष प्रकाश नारायण शर्मा, सम्मेलन मुख्य संयोजक नरेश कटारे,संयुक्त अध्यक्ष श्याम बाबू शर्मा,स्वागताध्यक्ष रामनारायण मिश्रा, स्वागत मंत्री डा. मुन्नालाल शर्मा,प्रवक्ता गिरराज गुरू,कार्यक्रम मुख्य संयोजक नरेंद्र कुमार शर्मा, संयोजक नरेश पचौरी सूरो,संयोजक कपिल भार्गव सहित अनेकों उपस्थित थे।
0 Comments