G News 24 : 500 बोरी सरकारी राशन के गेहूं से भरे ट्रक से राशन गायब !

  खाली ट्रक मुरैना में खड़ा मिला...

500 बोरी सरकारी राशन के गेहूं से भरे ट्रक से राशन गायब !

सांकेतिक तस्वीर 

ग्वालियर। गरीबों के लिए बंटने जा रहा 500 बोरी गेहूं ट्रक सहित हाईवे से संदिग्ध हालत में गायब हो गया है। घटना पुरानी छावनी की रायरू इलाके की है। घटना का पता चलते ही पुलिस हरकत में आई और घेराबंदी कर सर्चिंग शुरू कर दी। सोमवार को चोरी गया ट्रक मुरैना के नूराबाद में खाली खड़ा मिला है। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है। ट्रक से गायब तीन लाख रुपए के गेहूं की तलाश की जा रही है।

शहर के थाटीपुर निवासी रंजीत सिंह का ट्रक उनका ड्राइवर रामकुमार गुर्जर चलाता है। दो दिन पहले घाटीगांव रेहट स्थित वेयर हाउस से सरकारी गेहूं गरीबों को बांटने के लिए निकाला गया था। कन्ट्रोल की दुकानो पर देने के लिए 500 बोरी गेहूं भरकर ट्रक निकला था। रात के समय पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के रायरू डिपो के पास हाइवे किनारे ट्रक को खड़ा कर ड्राइवर चला गया। जब वह कुछ देर बाद लौटा तो ट्रक गायब था। आसपास तलाश किया। लेकिन ट्रक का कुछ नहीं पता चल सका। तब ड्राइवर को ट्रक चोरी होने का अहसास हुआ। जिसकी उसने थाने पहुंचकर शिकायत की। चोरी होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रक को ट्रैक किया तो वह नूराबाद टेकरी गांव तक जाता दिखा। पुलिस वहां तक पहुंची तो हाईवे एबी रोड किनारे ट्रक खड़ा मिला गया। लेकिन ट्रक में रखा 3 लाख रुपए का सरकारी गेहूं गायब था। पुलिस को ट्रक को चोरी करने के तरीके से आशंका है कि चोर ट्रक को रैकी करते हुए आ रहे थे। फिलहाल पुलिस ने बरामद ट्रक को थाने भेज दिया है और ट्रक में रखा 500 बोरी गेहूं सरकारी गेहूं को लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि रेहट से पुरानी छावनी के लिए सरकारी गेहूं की 500 बोरी लेकर निकला ट्रक संदिग्ध हालात में चोरी हो गया। चोरी गया ट्रक मिल गया है पर माल गायब है। पुलिस जांच कर रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments