G News 24 : सुप्रीम कोर्ट ये 5 जज जो आज सुनाने जा रहे आर्टिकल 370 पर 'सुप्रीम' फैसला !

 370 के प्रावधानों को खत्म करने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर...

सुप्रीम कोर्ट ये 5 जज जो आज सुनाने जा रहे आर्टिकल 370 पर 'सुप्रीम' फैसला !

सुप्रीम कोर्ट पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज अपना फैसला सुनाएगा. केंद्र सरकार ने राज्य जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को पांच अगस्त 2019 को खत्म कर दिया था. राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों-जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था.

चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ - चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट में 13 मई 2016 को नियुक्ति से पहले - इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, बॉम्बे हाई कोर्ट के जज और महाराष्ट्र न्यायिक अकादमी के निदेशक रह चुके हैं. वह भारत अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल भी रह चुके हैं. उन्होंने सेंट स्टीफंस कॉलेज, नई दिल्ली से अर्थशास्त्र में ऑनर्स के साथ बीए, कैंपस लॉ सेंटर, दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी, हार्वर्ड लॉ स्कूल, यूएसए से एलएलएम की डिग्री और न्यायिक विज्ञान (एसजेडी) में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की.

जस्टिस संजय किशन कौल -जस्टिस संजय किशन कौल ने 1976 तक मॉडर्न स्कूल, नई दिल्ली में पढ़ाई की और 1979 में सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. उन्होंने 1982 में कैंपस लॉ सेंटर, दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की. उन्हें 17.02.2017 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था.

जस्टिस संजीव खन्ना- 18 जनवरी 2019 को भारत के सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में प्रमोट हुए. वह 13 मई 2025 को रिटायर होने वाले हैं. 2005 में वह दिल्ली हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में प्रमोट हुए, उन्हें 2006 में स्थायी जज बनाया गया.

जस्टिस बी आर गवई- 24 मई, 2019 को भारत के सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में प्रमोट किया गया. 23 नवंबर, 2025 को रिटायर होने वाले हैं. वह बॉम्बे हाई कोर्ट के जज रह चुके हैं. 

जस्टिस सूर्यकांत - 24 मई, 2019 को सुप्रीम कोर्ट के जज बने. वह 09 फरवरी, 2027 को रिटायर होने वाले हैं. वह पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में जज और हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रहे हैं.

Reactions

Post a Comment

0 Comments