G News 24 : फड़ लगाकर जुआ खेल रहे 27 जुआरियों को लाखों नकद रुपये सहित दबोचा !

 पुलिस की टीमों ने मुखबिर के बताये स्थान ग्राम गंगा मालनपुर क्षेत्र में ...

फड़ लगाकर जुआ खेल रहे 27 जुआरियों को लाखों नकद रुपये सहित दबोचा !

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा तथा अवैध शराब व मादक पदार्थाे की खरीद-बिक्री करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना पुरानी छावनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गंगा मालनपुर में एक बाड़े में कुछ लोग एकत्रित होकर रुपये पैसों से हार जीत का दाव लगाकर ताश के पत्तों  से जुआ खेल रहे हैं, उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (उत्तर) अमृत मीना को महाराजपुरा अनुभाग पुलिस की टीमें बनाकर उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया।

सीएसपी महाराजपुर नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में महाराजपुरा अनुभाग के थाना पुरानी छावनी, महाराजपुरा, हजीरा एवं बहोड़ापुर पुलिस की टीमों को मुखबिर के बताये स्थान ग्राम गंगा मालनपुर के पास कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस की टीमें ग्राम गंगा मालनपुर में मुखबिर के बताये गये रास्ते से गांव के पीछे ईंट के भट्टों से होकर एक बाडे़ में पहुँची और दीवाल की आड़ से छिपकर देखा तो बाड़े में लगे बल्व की रोशनी में कुछ लोग रूपये-पैसों का दाव लगा कर हार जीत का जुआ खेल रहे थे। जुआरियों को पुलिस की उपस्थित का आभास होने पर उनके द्वारा मौके से भागने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर बाड़े के दोनों गेटों पर जुआरियों को  दबोच लिया गया।

पकड़े गये जुआरियों का नाम पता पूछने पर 01. नि. ग्राम मेहंगाब थाना गिजोर्रा हाल सी.पी. कालोनी मुरार ग्वालियर 02. नि. नदीपार टाल कमलेश्वर बाटिका मुरार 03. नि. गोपालपुरा थाटीपुर ग्वालियर 04. नि. रामपुरी मौहल्ला शब्द प्रताप आश्रम बहोडापुर ग्वालियर 05. नि. ग्राम गंगामालनपुर पुरानी छावनी 06. नि. ग्राम भूरी थाना चीनोर ग्वालियर 07. नि. नई सडक बावन पाईगा लश्कर ग्वालियर 08. नि. गोपालपुरा थाटीपुर चौराहा ग्वालियर 09. नि. थाटीपुर गाँव जिला ग्वालियर 10. नि. जरी परकन नं. 01 लोकप्लाजा के सामने लश्कर ग्वालियर 11. नि. तृसी नगर मुरार 12. नि. दर्पण कालोनी दुकान नं. 8 के पास थाटीपुर ग्वालियर 13. गायत्री कालोनी सिटी सेन्टर ग्वालियर 14. नि. गल्ला कोठार 15. नि. ग्राम चीनौर 16. नि. ग्राम चीनौर कुशवाह मौहल्ला 17. नि. ग्राम चीनौर 18. नि. जाटव मौहल्ला चीनौर 19. नि. ग्राम चीनौर 20. नि. ठाटीपुर गोपालपुरा 21. नि. हरीराम का पुरा मालनपुर जिला भिण्ड 22. नि. कुशवाह कालोनी मालनपुर हरिराम की कुईया भिण्ड 23. नि. चीनौर 24. नि. घोसीपुरा शर्मा जी का मकान न्यू घोसीपुरा 25. नि. ग्राम चीनौर 26. नि. ग्राम सिकरोदी थाना बिलौआ 27. नि. ग्राम चीनौर का रहने वाला बताया। 

जुआरियों की तलाशी में पुलिस टीम को कुल नगदी रकम 5,02,500/- रुपये नगद, एक ताश की गड्डी 52 पत्तों की तथा फड़ के पास खडे आरोपीगणों वाहन कार क्रमांक एमपी07-सीए-6688 हुन्डई एक्सेन्ट कार, एमपी07-जेडए-3235 स्विफ्ट, एमपी07-सीबी-3825 अल्टो कार, एमपी07-सीई-0178 रेनोल्ट स्कैला, एमपी07-एबी-9253 रिनोल्ट ट्राईबर को बिधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये उक्त सभी आरोपी गंगा मालनपुर निवासी एक आरोपी के बाड़े में फड़ लगाकर जुआ खेल रहे थे। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ थाना पुरानी छावनी में अप0क्र0 640/23 धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पकड़े गये आरोपियों के आराधिक रिकॉर्ड की पुलिस द्वारा तस्दीक की जा रही है। आरोपीगण ग्वालियर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलावा भिण्ड जिले के रहने वाले हैं। पकड़े गये आरोपियों में से एक आरोपी मालनपुर जिला भिण्ड में पार्षद भी है।

 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पुरानी छावनी निरीक्षक राजकुमार शर्मा, थाना पुरानी छावनी टीम- उप निरीक्षक आर.पी. गौतम, सउनि. धर्मेन्द्र सिंह चौहान, सउनि. सतेन्द्र सिंह राजावत, अनूप सिंह भदौरिया, प्रआर, मथुरा प्रसाद, कमल सिंह, आर. रवि कुशवाह, विक्रम सिंह तोमर, रामसेवक गुर्जर चालक दमोदर प्रसाद एवं थाना महाराजपुरा टीम- से उनि. श्यामसुन्दर आर. भीकम सिकरवार, अनिल गुर्जर, गोविन्द राजावत, आर, ध्रुब गुर्जर, शैलेन्द शर्मा, कुंज बिहारी एवं थाना हजीरा टीम- उनि. यशपाल सिंह भदौरिया, प्रआर. सुरेन्द्र राजावत आर. लवकुश यादव, अर्जुन सिकरवार म.आर, पिंकी लोधी थाना बहोड़ापुर टीम-  उप निरीक्षक विवेक तोमर, आरक्षक तारा चौहान, विष्णु जादौन, अरविन्द्र यादव, कमलकांत पाराशर की सराहनीय भूमिका रही।

बरामद मशरूका- 05 लाख 02 हजार 500 रूपये नगद व एक ताश की गड्डी तथा जुआरियों के वाहन कार क्रमांक एमपी07-सीए-6688 हुन्डई एक्सेन्ट कार, एमपी07-जेडए-3235 स्विफ्ट, एमपी07-सीबी-3825 अल्टो कार, एमपी07-सीई-0178 रेनोल्ट स्कैला, एमपी07-एबी-9253 रिनोल्ट ट्राईबर एवं विभिन्न कंपनियों के 26 मोबाइल जप्त किये गये।

Reactions

Post a Comment

0 Comments