डीए-डीआर में 4 फीसद की वृद्धि, मिलेगा 4 महीने का एरियर...
धनतेरस से पहले राज्य सरकार ने दिया बड़ा तोहफा !
राज्य सरकार की कर्मचारियों में महंगाई भत्ते की वृद्धि के बाद अब पेंशन भोगियों और सेवानिवृत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को बढ़ाया गया है। इसके लिए आदेश जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश में 12 लाख से अधिक पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को योगी सरकार ने दिवाली का त्यौहार है। धनतेरस से पहले उनके पेंशन राशि में वृद्धि की गई है। महंगाई भत्ते को चार प्रतिशत की दर से बढ़ाया गया हैं। जिसके साथ ही अब उनके महंगाई राहत बढ़कर 46 फीसद हो गए हैं।
वित्त विभाग विशेष सचिव नील रतन कुमार द्वारा राज्य सरकार के पेंशनर्स-पारिवारिक पेंशनर्स आदि के महंगाई भत्ते-महंगाई राहत में वृद्धि की स्वीकृति से संबंधित शासन आदेश जारी कर दिए गए हैं। पेंशनर्स को 1 जुलाई 2023 से 46% की दर से महंगाई भत्ता उपलब्ध कराया जाएगा। बता दे वर्तमान में उन्हें 42% की दर से महंगाई भत्ता महंगाई राहत उपलब्ध कराया जा रहा है।
आदेश प्राविधिक शिक्षा विभाग के तहत राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के ऐसे पेंशनर्स, जिन्हें शासकीय पेंशनर्स के समान पेंशन-पारिवारिक पेंशन का लाभ दिया जा रहा है, उन पर भी लागू होगा। वही योगी सरकार के स्पेशल से राज्य शासन पर 650 करोड रुपए का भार देखने को मिल सकता है। सचिवालय संघ के पूर्व सचिव द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जुलाई से लेकर अक्टूबर तक के बढ़े हुए दर पर महंगाई राहत के एरियर भी नवंबर के पेंशन के साथ उन्हें एक साथ उपलब्ध कराए जाएंगे। ऐसे में सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए यह बड़ा तोहफा माना जा रहा है।
इधर भी तो विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार द्वारा उत्तर प्रदेश में तैनात अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को 1 जुलाई 2023 से महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ देने आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश जारी किया गया ऐसे में 46 % की दर से महंगाई भत्ता का उपलब्ध कराया जाएगा जबकि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश स्थानीय निकाय और सार्वजनिक उपक्रम के कर्मचारियों के लिए अलग से आदेश जारी किए जाएंगे। ऐसे में चार महीने की एरियर राशि सहित बढ़े हुए पेंशन से कर्मचारियों के वेतन में बड़ा इजाफा देखा जाएगा।
0 Comments