आज ग्वालियर प्रगतिशील और विकसित महानगरासें की श्रेणी में खड़ा है...
ग्वालियर की जनता ही मेरा चुनाव लड़ रही है : प्रद्युम्न सिंह तोमर
ग्वालियर। 15-ग्वालियर विधान सभा सीट से पार्टी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार को वार्ड- 17 के कांच मील स्थित शीतला माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने 15-ग्वालियर विधान सभा क्षेत्र में भाजपा की जीत का इतिहास लिखने की बात कहते हुए मतदाताओं से आग्रह किया कि 17 नवम्बर की सूर्य की पहली किरण के साथ ही भाजपा की जीत का शंखनाद अपना वोट डालकर करें। तभी मध्य प्रदेश में फिर एक बार भाजपा सरकार बनाने का संकल्प सार्थक होगा।
इसके बाद इस अवसर पर श्री तोमर ने पुराना कांच मील, नई बस्ती कांच मील, आनन्द नगर, न्यू कालोनी नम्बर-1, न्यू कालोनी नम्बर-3 बी, कोरी समाज दफ्तर, आरा मिल, इण्डस्ट्रीज एरिया रोड तथा न्यू कालोनी नम्बर-2 में जनसम्पर्क किया। इस दौरान श्री तोमर ने कहा कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी भी ग्वालियर को सियासी नजरिए से नहीं देखा। मेरा हमेशा से ही ही यही मकसद रहा है कि कैसे ग्वालियर के विकास को उड़ान दे सकूं।
मुझे इस प्रयास में आप सभी का अपार समर्थन और सहयोग मिला। इसी का सुफल है कि आज ग्वालियर प्रगतिशील और विकसित महानगरासें की श्रेणी में खड़ा हे। उन्होंने कहा कि मेरा संकल्प है कि अगले मिशन के रुप में ग्वालियर को कैसें औद्योगिक नगरी का दर्जा दिला सकूं। इसके साथ ही ग्वालियर के युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के अवसर पैदा कर सकूं। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा विकास की राजनीति करती है।
मैं हर पल आपका सेवक बनकर आपके साथ ही रहूंगा। उन्होंने कहा कि संकट के समय मैं हर संभव आपके बीच आपके साथ हमेशा दीवार बनकर खड़ा रहा है उसी प्रद्युम्न सिंह तोमर का साथ दें। इस अवसर पर महाराजा मानसिंह तोमर मंडल के अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह तोमर, मायाराम सिंह तोमर, दारा सिंह सिकरवार, जगराम कुशवाहा, उदय अग्रवाल, सुरेंद्र चौहान, राम सेवक तोमर, बलबीर तोमर,गुड्डू रत्नाकर, राजू सिंकरवार, रसाल सिंह सिकरवार, मुन्ना सिंह तोमर, पंजाब सिंह गुर्जर, सूरज राठौर, लल्ला तोमर तथा प्रवेश सिंह भदौरिया सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे।
0 Comments