ब्लास्ट होने से महिला घायल जांच में जुटी पुलिस...
आधी रात को मकान में हुआ ब्लास्ट !
ग्वालियर। आधी रात को ब्लास्ट होने से एक मकान ब्लास्ट होने से वह ढह गया, जिससे उसमें मौजूद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि उसका पति संयोग से बच गया। जनकगंज थाना इलाके में घटित इस हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके पर दमकल अमला बुलवाकर बचाव कार्य शुरू करवाने के साथ ही घायल महिला को उपचार के लिए एंबुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया। हादसे का कारण वहां रखी आतिशबाजी में विस्फोट होना माना जा रहा है, क्योंकि पुलिस को घटनास्थल पर कुछ आतिशबाजी भी मिली है।
हालांकि घर में मौजूद व्यक्ति द्वारा गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है। जनकगंज थाना क्षेत्रांतर्गत गोल पहाडिय़ा स्थित शंकर कॉलोनी में विनोद जैन अपनी पत्नी चंदा जैन व बच्चों के साथ किराए से रहते हैं। गत देर रात 12.30 बजे के लगभग अचानक उनके मकान में जोरदार विस्फोट होने से क्षेत्रवासी घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। जिन्होंने उक्त मकान की हालत देख तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर जनकगंज टीआई विपेंद्र सिंह चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने दमकल अमले व एंबुलेंस को भी बुलवाया।
दमकल दस्ते ने रेस्क्यू करते हुए मलबे में फंसे दंपति को बाहर निकाला, तो चंदा गंभीर रूप से घायल थी, जिसे एंबुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं विनोद जैन इस हादसे में सकुशल बच गया। विनोद जैन ने पूछताछ में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से हादसा होना बताया है। जबकि पुलिस को मौके से कुछ आतिशबाजी भी मिली है, जिससे माना जा रहा है कि दीपावली के त्योहार पर बेचने के लिए वह पटाखे यहां संग्रहित करके रखे गए होंगे, जिनमें विस्फोट हो जाने से यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में लगी हुई है। हादसे में विनोद की पत्नी चंदा गंभीर रूप से घायल हुई है, जबकि विनोद सकुशल बच गया है। बताया गया है, कि मकान ढहने से जब उसके पाट टूटकर नीचे गिरे, तो वह किस्मत दो पाटों के बीच फंसकर बच गया।
विनोद ने बताया कि बच्चे शहर से बाहर गए होने के कारण हादसे के वक्त वह घर पर नहीं थे, जिससे वह बच गए। यदि बच्चे भी घर पर होते, तो हादसा और भयावह हो सकता था। इस मामले में जनकगंज टीआई विपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि देर रात एक मकान ब्लास्ट होने से ढह गया, जिससे उसमें मौजूद महिला घायल हुई है, जिसका उपचार जारी है। मौके कुछ आतिशबाजी भी मिली है, जबकि घर में रहने वाले व्यक्ति का कहना है कि गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से हादसा हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।
0 Comments