G.NEWS 24 : कांग्रेस सिर्फ ढोंग और छलावा करती है : ज्योतिरादित्य सिंधिया

सिंधिया ने ग्वालियर पूर्व, भिण्ड में जनसभाओं को संबोधित किया...

कांग्रेस सिर्फ ढोंग और छलावा करती है : ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर। कोरोनाकाल में भाजपा के योद्वाओं ने अपनी जान हथेली पर रखकर लोगों की सेवा की है। मुझे याद है जब ग्वालियर में इंजेक्शन और ऑक्सीजन के लिए जनता परेशान थी तो ग्वालियर में एयरक्राफट को लैंड करवाया था और जनता की जान बचाई थी। यही कांग्रेसी कोरोना के टीके को भाजपा का बता रहे थे लेकिन बाद में यही रात में छुपकर टीका लगवाते थे। कांग्रेसी एक नंबर के ढोंगी हैं। कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार की सरकार थी, कट और कमीशन की सरकार रही। पांच ग्वालियर में इन कांग्रेसियों का हमने चेहरा भी नहीं देखा है, आज चुनाव आ गए हैं तो चोला बदलकर आ रहे हैं। 

मैं ग्वालियर की जनता से हाथ जोड़कर कहता हूं कि इनके बहकावे में मत आना है। ये ढोंगी हैं और सिर्फ आपसे छलावा ही करेंगे। यह बात केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर पूर्व विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी श्रीमती माया सिंह एवं भिण्ड के विभिन्न विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर के विकास के लिए हम दिन-रात नक्शा बनाते थे। इसी का परिणाम रहा कि 600 करोड़ का एयरपोर्ट के विस्तार का लोकार्पण करवाया। 

आज ग्वालियर का एयरपोर्ट प्रदेश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। ग्वालियर का रेलवे स्टेशन सर्वसुविधायुक्त बन रहा है। मेरी मामी श्रीमी माया सिंह हैं, जिन्होंने मंत्री रहते हुए ग्वालियर पूर्व विधानसभा में चहुंमुखी विकास कराया है। माया सिंह ने मां के समान अपने विधानसभा की सेवा की है। उस मां को आप आशीर्वाद दोगे न। उन्होंने कहा कि उस तरफ शून्य की सरकार है और इस तरफ पुण्य की सरकार है, इस तरफ डबल इंजन की सरकार है और कांग्रेस के पास बिना इंजन की सरकार है। 

मेरी मामी को अपना आशीर्वाद प्रदान कर ग्वालियर पूर्व विधानसभी क्षेत्र के विकास की राह प्रशस्त करें। भिण्ड की सभाओं में श्री सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य था। प्रदेश में सुविधाओं का अभाव था। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकाल कर विकसित राज्य बनाया है। यह चुनाव राष्ट्रवाद, विकास एवं करीबों की सेवा के लिए है। इसलिए 17 तारीख को प्रत्येक बूथ केंद्र पर पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए कमल के फूल बटन दबाइए। 

केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि राजनीति हमारे लिए व्यवसाय नहीं सेवा का माध्यम है। यही संकल्प भाव लेकर भारतीय जनता पार्टी सबके लिए विकास कार्य कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान महिलाओं के लिए कन्यादान योजना के माध्यम से 55,000 की राशि बेटियों के खाते में पहुंचने का काम किया है। शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों के लिए स्टडी, छात्रों के लिए लैपटॉप जैसी अनेक योजनाएं शुरू की हैं। कांग्रेस की कमलनाथ की सरकार ने संबल योजना को बंद करते हुए गरीबों के साथ धोखा किया। कांग्रेस के काले कार्यकाल को कभी माफ नहीं करेगी। 

इस अवसर पर पार्टी प्रत्याशी श्रीमती माया सिंह, डॉ. अरविंद भदौरिया, श्री लाल सिंह आर्य, अंबरीश शर्मा, जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी, भिण्ड जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह नरवरिया, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, श्री जयप्रकाश राजौरिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुरेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ नेता श्री धीरसिंह तोमर, श्रीमती सुमन शर्मा, श्री केशव सिंह भदौरिया, पूर्व विधायक श्री शिवशंकर समाधिया, विधानसभा प्रभारी श्री कोक सिंह नरवरिया, श्री गुरदेव सिंह नरवरिया, श्री अशोक पुरोहित, जिला पंचायत सदस्य श्री सुखपाल सिंह भदौरिया सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments