G.NEWS 24 : कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ. सतीश सिकरवार ने पैदल रोड शो कर किया जनसंपर्क

मतदाताओं के बीच सतीश का जादू सर चड़कर बोला...

कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ. सतीश सिकरवार ने पैदल रोड शो कर किया जनसंपर्क

ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ इंदरगंज, नया बाजार एवं लोहिया बाजार में पैदल रोड शो कर जनसंपर्क किया। मतदाताओं के बीच सतीश का जादू सर चड़कर बोला । जनसंपर्क के दौरान व्यापारियों ने डाॅ. सतीश सिकरवार का पुष्‍प वर्षा कर पुष्‍पहार पहनाकर, आतिशबाजी चलाकर और फलों व लडूओं से तुलादान कर आत्मीय स्वागत किया। इससे पहले कांग्रेस के महिला-पुरूश कार्यकर्ता इंदरगंज चौराहे पर एकत्रित हुए और ढोल-ताशों की गड़गडाहट के बीच विधायक डाॅ. सिकरवार एवं महापौर डाॅ. शोभा सिकरवार ने जनसंपर्क शुरू किया। 

एक-एक दुकान पर जाकर मतदाताओं से आर्शीवाद लिया, व्यापारियों ने विधायक डाॅ. सिकरवार का पुष्‍पहार पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। तीन घण्टे चले बृहद जनसंपर्क में भारी संख्या में लोग रैली में शामिल हुए। जनसंपर्क के दौरान विधायक डाॅ. सिकरवार ने आमजनों एवं व्यापारियों से चर्चा करते हुये कहा कि जी.एस.टी. से व्यापारी परेशान, मंहगाई ने हर वर्ग की कमर तोड़ दी और सरकार झूॅंठ पर झूठ बोल कर जनता को गुमराह कर रही है। भाजपा ने सर्वहारा वर्ग की भलाई के लिए कोई काम नहीं किया है। मेरा मानना है कि लोहिया बाजार और दाल बाजार के विकास व प्रगति का काम व्यापारी भाइयों की मंशा के अनुरूप होना चाहिए। 

क्योंकि शहर के विकास में इस वर्ग का बहुत बड़ा योगदान रहता है। विधायक डाॅ. सिकरवार ने कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से जनता परेशान है और जी.एस.टी. से व्यापारी वर्ग के सामने इतनी बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है कि रोजगार करना मुश्किल हो गया है। खाद्य पदार्थों पर भी जीएसटी लगाकर खान पान की वस्तुएं भी मंहगी कर दी हैं। कांग्रेस की सरकार बनने पर राज्य स्तर पर इस टैक्स को खत्म कर जनता और व्यापारियों को राहत प्रदान की जाएगी। गरीब की थाली भाजपा ने खाली कर दी है। 

उन्होंने कहा कि शहर के विकास का रोड मैप तैयार करते वक्त सभी वर्गों के सुझाव लेकर कांग्रेस पार्टी काम करेगी। उन्होंने कहा की हाथ ठेला वालों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए उन्हें भी राहत पैकेज देने के लिए कांग्रेस सार्थक पहल करेगी, क्योंकि बरसात के समय इनका कारोबार प्रभावित होता है। कांग्रेस पार्टी हर वर्ग के विकास की चिंता करेगी। इसके साथ ही पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार, सत्यप्रकाश सिंह सिकरवार, मानवेन्द्र सिंह सिकरवार ‘गांधी’ एवं आदित्य सतीश सिकरवार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ग्वालियर पूर्व के अन्य क्षेत्रों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments