G.NEWS 24 : आपके आशीर्वाद से ग्वालियर विकास की करवट ले रहा है : प्रद्युम्न

जो संकल्प हमने मिलकर देखा है, उसे पूरा करने की शुरुआत हो चुकी है...

आपके आशीर्वाद से ग्वालियर विकास की करवट ले रहा है : प्रद्युम्न

ग्वालियर। ग्वालियर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंगलवार को वार्ड-3 के कोटेश्वर तिराहा स्थित चामुण्डा माता मंदिर से अपने जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत की। उसके बाद गहोई कालोनी, फोर्ट न्यू कालोनी, न्यू फोर्ट न्यू कालोनी, विनय नगर सेक्टर-4, विनय नगर सेक्टर-3, विनय नगर सेक्टर-2, कांटे साहब का बाग, शब्दप्रताप आश्रम, जेल क्वाटर, मेन्टल हॉस्पिटल क्वार्टर तथा विनय नगर सेक्टर-1 में में भी जनसम्पर्क किया।

 इस अवसर पर उन्होंने भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए ग्वालियर की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए समर्थन मांगा। इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि मैं सामाजिक क्रान्ति के लिए काम कर रहा हूँ, मुझे अपनी विधान सभा क्षेत्र के देवतुल्य नागरिकों की जिंदगी बदलना है, बच्चों का भविष्य बेहतर करना है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर के विकास का जो संकल्प हमने मिलकर देखा है, उसे पूरा करने की शुरुआत हो चुकी है। आपके आशीर्वाद से आज ग्वालियर विकास की करवट बदल रहा है। जिस ग्वालियर विधानसभा को सबसे पिछड़ी विधानसभा के रूप में जाना जाता था, उसमें अब विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। वह दिन दूर नहीं जब भोपाल-इंदौर की तर्ज पर ग्वालियर का नाम भी बड़े शहरों की कतार में लिया जाएगा। आपके आशीर्वाद से ग्वालियर विधानसभा ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं और आगे भी करेगा। 

इस अवसर पर आकाश श्रीवास्तव, राज कुमार परमार, नत्थू कुशवाहा, सुरेश भास्कर, दर्शन पाठक, जगत सिंह कौरव, उदय अग्रवाल, पार्षद मंजू दिग्विजय सिंह राजपूत, रामवीर सिंह तोमर, दिग्विजय सिंह राजपूत ( सोनू ), रामनिवास सिंह तोमर, धु्रव गौतम, बजरंग सिंह सेंगर, गिर्राज सिंह तोमर, शैलेन्द्र सिंह वैश, शेरु राय, अल्पना चौहान, सतीश खटीक, आदर्श सिंह चौहान, दिनेश मुद्गगल, केशव यादव, रानू चतुर्वेदी, गजेन्द्र सिंह चौहान, अनिल सिंह तोमर, अमृतलाल शाक्य सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे।

प्रद्युम्न सिंह तोमर कल 8 नवंबर को अपना जनसंपर्क प्रातः 9 बजे शास्त्री मेडिकल विनय नगर से शुरू कर, कैलाश नगर, कुशवाह मोहल्ला, गुरूनानक नगर, न्यू कैलाश नगर, सदाशिव नगर, मेवाती मोहल्ला, बारह बीघा कॉलोनी, 24 बीघा करते हुए ओमनगर में समाप्त करेंगे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments