वार्ड 47 में किया परिजन संपर्क कार्यक्रम...
ग्वालियर दक्षिण के सर्वांगीण विकास के लिए उनका यह बेटा दृढ़ संकल्पित है : प्रवीण पाठक
ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी प्रवीण पाठक जी ने कहा है कि ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए उनका यह बेटा प्रवीण पाठक दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि मैंने पिछले 5 वर्षों में अपनी विधानसभा में प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य करने का पूरा प्रयास किया है एवं किन्हीं कारणों से इन वर्षों में जो विकास कार्य अधूरे रह गए हैं उनको आगामी 5 वर्षों में पूरा करने का प्रण लिया है। विधायक श्री पाठक ने आगे कहा कि चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो, चाहे स्वास्थ्य क्षेत्र में हो, चाहे सड़के हों चाहे अन्य कोई विकास कार्य हों मैंने हमेशा से प्रयास किया है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के अपने परिजनों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।
श्री पाठक ने लोगों से कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार आप लोगों का मुझे अपार स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है उससे मुझे पूर्ण विश्वास है कि जैसे 2018 में मुझे आपका आशीर्वाद मिला था उसी प्रकार आगामी विधानसभा चुनाव में मुझे आपका आशीर्वाद मिलेगा। ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं आगामी विधानसभा चुनाव हेतु कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक जी का "परिजन संपर्क कार्यक्रम" आज वार्ड 47 में जारी रहा ।
इसके तहत सभी कार्यकर्तागण सुबह डॉ आहूजा हॉस्पिटल माधवगंज पर एकत्रित हुए उसके बाद परिजन संपर्क प्रारंभ करते हुए जगन भैया की गली, जाटव पुरा, सेलार की गोठ, नाला बस्ती, डॉ दुसेजा वाली रोड,करतार होटल की लाइन, छुट्टा की बजरिया, कमाठीपुरा, काले कारवाई की गोठ, ढपले चौक, बापू दंडी की गोठ, डॉक्टर प्रजापति के सामने, दुर्गा कॉलोनी, जोन 20 वार्ड ऑफिस, उटारखाना, फर्श वाली गली, कबूतर की हाट से माधवगंज मेन रोड सोहन डेयरी से मुद्गल पाएगा, थाना माधवगंज चौराहा, सब्जी मंडी मेन रोड, पटेलों का मोहल्ला, जम्बूरखाना, लक्कड़खाना पुल, सात भाई की गोठ, शंकर चौक, झाड़ू वाला चौक, गंजीवाला मोहल्ला, लक्कड़ खाने पुल से होते हुए रॉक्सी पुल रोड पर आकर ब्लॉक चुनाव कार्यालय पर समापन हुआ।
परिजन संपर्क कार्यक्रम के दौरान कई स्थानों पर विभिन्न समाज के लोगों ने विधायक श्री पाठक का फूल माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया। जगह जगह लोगों ने बड़े उत्साहपूर्वक स्वागत सत्कार के साथ-साथ मिठाइयां बांटी फटाखे फोड़े। विधायक श्री पाठक ने आज शाम परिजन संवाद कार्यक्रम के तहत वार्ड 38 और 50 में दो नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया । पहली नुक्कड़ सभा शाम को लाल कुंवर का पुरा काला सैय्यद पुल के पास एवं दूसरी सभा कुंए के पास राय सिंह का बाग रॉक्सी पर आयोजित की गई।
ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक जी द्वारा अपने क्षेत्र में परिजनों से सतत संपर्क जारी रखने के क्रम में कल शुक्रवार 10 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से वार्ड 50 में जनसंपर्क कार्यक्रम जारी रहेगा । इसके तहत गोरखी स्काउट पर सभी कार्यकर्तागण एकत्रित होकर यहां से परिजन संपर्क कार्यक्रम की वार्ड 50 में शुरुआत करेंगे।
0 Comments