G.NEWS 24 : मध्यप्रदेश में भाजपा का संकल्प पत्र हुआ जारी

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया विमोचन...

मध्यप्रदेश में भाजपा का संकल्प पत्र हुआ जारी

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से 6 दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है. पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में ये वचन पत्र जारी किया गया. भाजपा ने इस संकल्प पत्र के जरिए मोदी की गारंटी की भी गारंटी देने की बात कही है. संकल्प-पत्र में महिलाओं, युवाओं और किसानों पर सबसे ज्यादा फोकस किया है. भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र का विमोचन कर मीडिया को विस्तार से जानकारी दी.

अगले 5 साल तक फ्री राशन : बीजेपी के संकल्प पत्र में इस बात की गांरटी दी गई है कि अगले 5 वर्षों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का क्रियान्वयन करते हुए सभी परिवार को मुफ्त राशन के साथ रियायती दर पर दाल, सरसों का तेल एवं चीनी उपलब्ध करवाएंगे. मध्य प्रदेश का कोई भी परिवार बेघर नहीं रहेगा. इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू करेंगे.

लाड़ली बहनों पर फोकस : लाड़ली बहनों को मासिक आर्थिक सहायता के साथ आवास मुफ्त में दिलाने का वादा भी किया गया है. बीजेपी ने महिलाओं को इस चुनाव में पूरी तरह से टार्गेट किया है. संकल्प पत्र में कहा गया है कि पार्टी जो वादा करती है उसे पूरा भी करती है. अभी राज्य में महिलाओं को 1200 रुपए दिए जा रहे हैं, मगर पार्टी सरकार बनते ही लाडली बहनों को उनका खुद का मकान भी देगी. ऐसी बहने जिनके पास मकान नहीं है उन्हे इसका लाभ मिलेगा.

किसानों को ज्यादा MSP का वादा : किसानों के लिए भी बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में जमकर वादों की बरसात की है. पार्टी ने कहा है कि अगर एमपी में फिर से बीजेपी की सरकार आई तो एमएसपी के साथ बोनस 2,700 रुपए प्रति क्विंटल पर गेहूं और 3,100 रुपए प्रति क्विंटल पर धान की खरीद की व्यवस्था करने का भी संकल्प है. पीएम किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों को वार्षिक 12,000 रुपए देंगे. तेंदूपत्ता संग्रहण दर 4,000 रुपए प्रति बोरा देना सुनिश्चित करेंगे.

हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार : गरीब परिवार के सभी छात्रों को 12वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करने का वादा भी संकल्प पत्र में है. इसके साथ ही सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के साथ अब पौष्टिक नाश्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा. प्रत्येक संभाग में आईआईटी के तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और एम्स की तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस स्थापित किया जाएगा. प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर सुनिश्चित कराए जाएंगे.

एमपी में एक्सिलेंस एज्यूकेशन संस्थाएं बनाई जाएंगी : बीजेपी ने वादा किया है कि इस बार पार्टी सत्ता में आते ही IIT की तर्ज पर MIT स्थापित करेगी ताकि एमपी के बच्चों को स्किल के साथ ही शिक्षा का उच्चतम स्तर हासिल हो सके. राज्य के सभी 10 डिविजन पर AIIMS की तरह ही SIMS यानि स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस भी स्थापित की जाएगी.

संकल्प पत्र के खास बिंदू -

  • लाड़ली बहनों को आर्थिक मदद के साथ मकान फ्री
  • वरिष्ठ नागरिकों को ₹1500 मासिक पेंशन
  • उज्ज्वला योजना के तहत लाड़ली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर
  • लाड़ली लक्ष्मियों को 2 लाख रुपये देंगे
  • बालिका सैनिक स्कूल खोलेंगे
  • सरकारी स्कूल, कॉलेज में सैनिटरी पैड की उपलब्धता कराएंगे
  • गेहूं 2700, धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदेंगे
  • गेहूं और धान की MSP पर बोनस की व्यवस्था होगी
  • 10 हजार रुपए तक का स्टायपेंड दिया जाएगा
  • हर परिवार में कम से कम एक रोजगार या स्वरोजगार
  • छात्रों को केजी से 12वीं तक मुफ्त शिक्षा
  • छात्राओं को केजी से पीजी तक फ्री एजुकेशन
  • रियायती दर पर सरसों तेल, चीनी भी
  • 3 लाख करोड़ रुपए आदिवासी समाज के लिए
  • मंडला, खरगोन, धार, बालाघाट और सीधी में मेडिकल कॉलेज खोलेंगे
  • विंध्य, नर्मदा, अटल प्रगति, बुंदेलखंड, मालवा-निमाड़, मध्य भारत विकास पथ एक्सप्रेस-वे बनाएंगे
  • ग्वालियर और जबलपुर में मेट्रो चलाएंगे
  • रीवा और सिंगरौली में एयरपोर्ट बनाएंगे

Reactions

Post a Comment

0 Comments