मध्यप्रदेश का नाम रोशन करेंगे...
शिवराज CM नहीं रहेंगे तो क्या हुआ, अच्छे एक्टर हैं मुंबई जाकर ऐक्टिंग करेंगे : कमलनाथ
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को निवाड़ी जिले में पहुंचे। वहां उन्होंने अपने निवाड़ी विधानसभा और पृथ्वीपुर विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड आते हुए एक बात का बहुत दुख होता है, मैं केंद्र में मंत्री था और कांग्रेस की सरकार थी। हमने आठ हजार करोड़ का बुंदेलखंड पैकेज बनाया, आठ हजार करोड़ रुपये मध्यप्रदेश भेजे। लेकिन यह बुंदेलखंड पैकेज तो नहीं रहा, बुंदेलखंड घोटाला बन गया। आठ हजार करोड़ में से किसी को कौड़ी भर का भी फायदा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश बेरोजगारी में नंबर वन है, एक करोड़ नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं।
सीएम शिवराज सिंह हर 10 महीने में घोषणा करते हैं, एक लाख नौजवानों को रोजगार दूंगा, पर शिवराज सिंह की नीति तो छोड़िए उनकी नियति ही खराब है। किस तरह उनकी घोषणा की मशीन चलती है, ढाई हजार घोषणा उन्होंने पांच महीने में किए। आज पांच महीने में घोषणा मशीन डबल स्पीड पर चलने लग गई। झूठ की मशीन डबल स्पीड पर चलने लग गई, शिवराज सिंह ने दिया क्या है नौजवानों को महंगाई दी, बेरोजगारी दी, उन्होंने चौपट अर्थव्यवस्था दी, उन्होंने बलात्कार दिया और घर-घर में शराब दी। कमलनाथ ने कहा, कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में मेरे पास साढ़े ग्यारह महीने थे। मैंने नीति नीयत का परिचय दिया, हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया। कौन सी गलती की मैंने, और पहली किस्त में 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया।
टीकमगढ़ जिले में साठ हजार किसानों का 172 करोड़ का कर्जा माफ किया। फिर से हमारी सरकार आएगी, हम फिर से आपका कर्जा माफ करेंगे यह मेरा वचन है। पूर्व सीएम ने कहा, हमने तो तय किया है कि गेहूं के लिए 2600 रुपये हम लोग देंगे। क्योंकि किसानों की आर्थिक मजबूती बने। मैंने कौन सी गलती की, मैंने सौ मैं सौ यूनिट बिजली दी। आज जाकर बिजली का बिल देखिएगा। फिर से 34 दिन बाद हमारी सरकार आएगी, हम आपको 100 यूनिट मुफ्त देंगे और 200 यूनिट हाफ देंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद महिलाओं को 1500 रुपये देंगे, साथ ही गैस सिलेंडर पांच सौ रुपये में देंगे। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि यहां विकास किस चीज का हुआ है, बेरोजगारी का कमीशन का घोटाले का।
जब तक आप उनके नेताओं को बेरोजगार नहीं करेंगे, तब तक आपकी बेरोजगारी दूर नहीं होगी। उन्होंने शिवराज सिंह पर कहा कि शिवराज के कान नहीं चलते आंख नहीं चलती मुंह बहुत चलता है। शिवराज सिंह जी मुंह चलाने और प्रदेश चलाने में बहुत फर्क है। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह का समय आ गया है, आपके पास पांच दिन बचे हैं। आपको बड़े प्यार से विदा करेंगे। घर बैठिए शिवराज सिंह को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे तो क्या हुआ बहुत अच्छे एक्टर हैं। मुंबई जाएंगे ऐक्टिंग करेंगे, मध्यप्रदेश का नाम रोशन करेंगे। शिवराज सिंह आप परेशान मत होइए, मुंबई का रास्ता आपके लिए खुला है।
0 Comments