रेलवे प्रबंधन ने मामला किया रफादफा...
560 करोड़ के प्रोजेक्ट में कार्यरत श्रमिक की आंख हुई चोटिल
ग्वालियर। मध्य प्रदेश आरटीआई फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट संजय दीक्षित ने बताया की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा ग्वालियर रेलवे स्टेशन के 560 करोड़ लागत वाले ग्वालियर रेलवे स्टेशन की हेरिटेज प्रोजेक्ट में मजदूरों के सुरक्षा एवं देखभाल और उनके निवास हेतु बनाए गए कैंपों में केंद्रीय श्रमिक अधिनियम 1996 के प्रावधानों का खुलकर उल्लंघन किया जा रहा है।
दीक्षित ने बताया कि कल 29 अक्टूबर को स्टेशन पर काम करने के दौरान एक मजदूर की आंख गंभीर रूप से चोटिल हो जाने पर रेलवे प्रबंधन ने घायल मजदूर को निजी क्लीनिक में इलाज करा कर उसे लालच देकर मामले को रफा-दफा कर दिया, जबकि चीफ इंजीनियर शहर में है उन्हें इस मामले की जानकारी जिम्मेदार कंपनी ने नहीं दी है।
प्रोजेक्ट में रेल मजदूरों के निवास हेतु बनाए गए कैंपों में स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव है उनका मासिक स्वास्थ्य परीक्षण भी नहीं किया जा रहा प्रोजेक्ट में एंबुलेंस का प्रावधान होने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं लगाई गई है। दीक्षित ने इस मामले में कल ग्वालियर पधार रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री श्रीमद् ज्योतिरादित्य सिंधिया से हस्तक्षेप करने की मांग की है।
0 Comments