G News 24 : ये है वो मंत्री -सांसद जो लड़े विधायकी और उनके क्षेत्र में हुई प्रतिशत वोटिंग के मायने !

 सांसद और मंत्रियों को मिला था टिकट...

ये है वो मंत्री -सांसद जो लड़े विधायकी और उनके क्षेत्र में हुई प्रतिशत वोटिंग के मायने !

भोपाल।  मध्य प्रदेश में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह रहा। कुछ बूथों को छोड़ दें तो लगभग हर बूथ पर अच्छी वोटिंग हुई। लोग सुबह से ही घरों से निकल गए थे। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतारें लगना शुरू हो गयी थीं। प्रदेश की सभी सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी की सीधी टक्कर है। कुछ जगहों पर सपा, बसपा मुकाबले को त्रिकोंणीय बनाया है। जनता की नजरें उन सीटों पर हैं, जहां बीजेपी ने अपने मंत्री और सांसद मैदान में उतारे थे। आइए जानते हैं इन सीटों पर कितना रहा वोटिंग परसेंटेज... सूबे के मुखिया की सीट होने के नाते इस सीट पर सबकी नजर है। कांग्रेस ने यहां से अभिनेता विक्रम मस्ताल को टिकट दिया था। सपा की ओर से यहां मिर्ची बाबा ताल ठोक रहे हैं। बुधनी सीट पर वोटिंग का प्रतिशत 82 प्रतिशत रहा।

इंदौर 1 विधानसभा सीट

इंदौर 1 विधानसभा बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के उतरने से हाईप्रोफाइल हो गई है। यहां कांग्रेस की ओर से संजय शुक्ला मैदान में हैं। इस सीट पर कुल 69 प्रतिशत रहा।

दिमनी विधानसभा सीट

इस सीट पर 66 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के उतरने से मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है। यहां बीजेपी की टक्कर बीएसपी से चुनाव लड़ रहे गिर्राज दंडौतिया से है। कांग्रेस ने यहां से रविंद्र तोमर को टिकट दिया है।

नरसिंहपुर विधानसभा सीट

बीजेपी ने यहां से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल को उतारा था। 2018 में भी यहां से बीजेपी ने ही चुनाव जीता था। तब प्रह्लाद सिंह पटेल के भाई जालम सिंह पटेल ने चुनाव जीता था। यहां इस बार 82 प्रतिशत मतदान हुआ।

जबलपुर विधानसभा सीट

जबलपुर जिले में 8 विधानसभा आती हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में जबलपुर पश्चिम सीट है। यहां से बीजेपी ने जबलपुर सांसद राकेश सिंह को मैदान में उतारा है। कांग्रेस की ओर से तरुण भनोट मैदान में हैं। इस बार यहां 72 प्रतिशत मतदान हुआ है।

सतना विधानसभा सीट

बीजेपी ने यहां चार बार के सांसद गणेश सिंह को मैदान में उतारा है। उनके मैदान में आने से यहां मुकाबला दिलचस्प बन गया है। बीजेपी का खेल बागी बिगाड़ सकते हैं। बीएसपी ने भाजपा छोड़कर आए रत्नाकर चतुर्वेदी को उम्मीदवार बनाया है। इस बार यहां 71 प्रतिशत मतदान हुआ है।

निवास विधानसभा सीट

बीजेपी ने यहां से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को उम्मीदवार बनाया है। यहां इस बार 82 प्रतिशत मतदान हुआ है।

सीधी विधानसभा सीट

बीजेपी ने यहां से सीधी सांसद रीति पाठक को उम्मीदवार बनाया है। 2018 में यहां बीजेपी के केदार नाथ शुक्ला जीते थे। अब वह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। यहां इस बार 69 प्रतिशत मतदान हुआ है।

गाड़रवारा विधानसभा सीट

बीजेपी ने गाडरवाड़ा विधानसभा तीन बार के सांसद राव उदय प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है। कांग्रेस की ओर से सुनीता पटेल मैदान में हैं। यहां 82 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड हुआ है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments