G News 24 : भिंड में कांग्रेस के बूथ एजेंट का जलाया गया घर !

 मंत्री के समर्थकों पर आरोप...

भिंड में कांग्रेस के बूथ एजेंट का जलाया गया घर !

भिंड। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ। कुछ जगह उपद्रव और हिंसा जैसी घटनाएं भी हुई, जिनमें भिंड जिला भी शामिल था। शुक्रवार की शाम जब मतदान संपन्न हो गया तो बीती रात में अटेर विधानसभा क्षेत्र के बरोही थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरपुर में केशव जाटव नाम के एक व्यक्ति का घर जला दिया गया। आरोप है कि बीजेपी समर्थकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि अटेर से भाजपा प्रत्याशी रहे मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया के लोगों को यहां पोलिंग बूथ पर वोट नहीं करने दिया, जिसकी वजह से बीजेपी समर्थक लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

दरअसल, पीड़ित केशव कुमार जाटव ने बताया कि उनका भतीजा गांव के पोलिंग बूथ पर कांग्रेस प्रत्याशी का पोलिंग एजेंट बना था। उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद भी उनकी फरियाद नहीं सुनी गई। पीड़ित परिवार रात एक बजे तक थाने के सामने ही बैठा रहा। ऐसे में पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी मंत्री के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। हालांकि शिकायत के बाद अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एसडीओपी अटेर संजय कोच्छा भी जांच की बात कह रहे हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments