जनसंपर्क कर मांगा जनसमर्थन...
’जनसंपर्क के दौरान महिलाओं ने प्रद्युम्न सिंह को विजयी भव का दिया आशीर्वाद’
ग्वालियर। 15.ग्वालियर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के जनसंपर्क के दौरान महिलाओं ने अपना आशीर्वाद दिया। जनसंपर्क के दौरान लाड़ली बहनों ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने हम महिलाओं को अपनी बहन बनाया है और हमारे स्वाभिमान को भी बढ़ाया है। हमारे सगे भाई भी साल में तीन बार ही हमें शगुन देते हैं लेकिन भाई शिवराज सिंह चौहान जी हमें हर महीने हम बहनों के खाते में शगुन डाल रहे हैं। ये भाजपा की ही सरकार है जिसनें हम बहनों को संबल प्रदान किया है। अपनी बहनों को उज्वला योजना के तहत 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया है।
कौन ऐसी सरकार नहीं चाहेगा। ऐसे ही हमारे बीच से 15.ग्वालियर विधानसभा से परिवार का सदस्य प्रद्युम्न सिंह तोमर चुनाव मैदान में हैं जिन्होंने सदा ही पूरी विधानसभा में परिवार भाव से जन सेवा की है। अब हम सब का काम है श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जी को भारी मतों से जिताकर भोपाल भेजना। यह बात बुधवार को ग्वालियर विधानसभा का प्रचार में क्षेत्रीय महिलाओं ने प्रद्युम्न सिंह तोमर के जन सम्पर्क करते हुए कही।
जन सम्पर्क में मण्डल अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव बजरंग सेंगर रामनिवास तोमर डॉण् राकेश रायजादा मोहन बिटवेकर राजेन्द्र जैन सोनू राजपूत नितिन शिंदे भीकम खटीक सतीश खटीक लाल सिंह पाल भानू श्रोति वीर सिंह राजपूत सनी संधू मनोज शुक्ला अजमेर पाल कुलदीप पचौरी अल्पना चौहान सुधा परिहार सीमा परिहार दीपक चौहान संजय सेन चंदू सेन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments