केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह जी ने ग्वालियर और श्योपुर में जनसभाओं को किया संबोधित
कमलनाथ नकुलनाथ को मुख्ममंत्री बनाना चाहते हैं, सोनिया राहुल को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है : अमित शाह
ग्वालियर/श्योपुर । कांग्रेस को विकास और जन कल्याण से कोई लेना-देना नहीं है। कमललाथ नकुलनाथ को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं तो सोनिया गांधी राहुल को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। जो लोग अपने बेटों का कल्याण करना चाहते हो वो प्रदेश का कल्याण कर पाएंगे क्या। यह बात केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह जी ने श्योपुर में भाजपा प्रत्याशी श्री दुर्गालाल एवं ग्वालियर में प्रत्याशी श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर विजय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। श्री शाह जी ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश की शिवराज सरकार की 51 योजनाओं को बंद कर दिया। अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो लाडली बहनों सहित अन्य योजनाओं पर फिर ताला लग जाएगा। प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 36 लाख आवास ग्रामीण और 7 लाख शहरी आवास बनाने का काम किया है। 80 लाख शौचालय बनाकर महिलाओं का सम्मान किया गया। भाजपा सरकार ने बीमारू राज्य को अब बेमिसाल मध्यप्रदेश बना दिया है।
कमलनाथ ने किए घोटाले ही घोटाले
श्री शाह ने कहा कि कमलनाथ ने सिर्फ घोटाले ही घोटाले किए हैं। 350 करोड़ का मोजर बियर घोटाला, 2400 करोड़ का अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, 600 करोड़ का ईफको घोटाला, 25 हजार करोड़ का कर्जमाफी घोटाल, 1178 करोड़ का किसानों का गेहूं बोनस घोटाला शामिल है। अगर इन्हें फिर सत्ता मिल गई तो समझ लीजिए प्रदेश का क्या होगा।
विकास की मुख्यधारा से जुड़ गया श्योपुर- नरेंद्र सिंह तोमर
केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि 2003 से पहले कांग्रेस की सरकार में प्रदेश के हाल बेहाल थे। पूरे प्रदेश सहित श्योपुर में सड़कों का पता नहीं था। श्योपुर में भारी जलसंकट की स्थिति थी, सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलता था, बिजली नहीं आती थी, लेकिन जब से भाजपा की सरकार आई है तब से श्योपुर विकास की मुख्यधारा से जुड़ गया है। श्योपुर से पानी का संकट दूर किया गया, यहां मेडिकल कॉलेज की सौगात दी गई। यह सब भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार के अथक प्रयासों से हो सका।
ग्वालियर में भी जनसभा को किया संबोधित
केन्द्रीय गृहमंत्री श्री शाह ने ग्वालियर के इंटक मैदान पर भाजपा प्रत्याशी श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपका एक वोट मध्यप्रदेश और भारत के विकास के लिए होगा। विधानसभा चुनाव के साथ-साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी जी को फिर प्रधानमंत्री बनना है। हमारी अर्थव्यवस्था दूसरे नंबर पर आ जाएगी। कोरना काल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सरकार ने इंजेक्शन के नाम पर एक रुपया भी नहीं लिया। श्री मोदी जी ने भारत का मान पूरे विश्व में बढ़ा दिया है। 2023 तक मिस्टर बंटाढार के शासन में प्रदेश बीमारू राज्य था, अब प्रदेश की शिवराज सरकार ने बेमिसाल मध्यप्रदेश बना दिया।
कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान नहीं नफरत की दुकान है-ज्योतिरादिय सिंधिया
केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादिय सिंधिया ने कहा कि श्री अमित शाह ने तीन तलाक को समाप्त करना हो या फिर कश्मीर से धारा 370 को हटाना हो सभी काम का श्री अमित शाह ने किया है। कांग्रेस के शासनकाल में 2003 तक ग्वालियर विकास से अवरुद्ध रहा। कोराना काल के समय को निकला दे तो केवल भाजपा को इस बार केवल 15 महीने ही मिले, लेकिन 15 महीने में 55 साल का काम कर दिया। श्री सिंधिया ने कहा कांग्रेस की सरकार विकास के लिए नहीं थी, ना गरीब कल्याण के लिए बनी थी केवल जोड़ी के लिए बनी थी। श्री सिंधिया ने कहा कि हम गारंटी देने नहीं आया,बल्कि विकास के काम करके सामने आए हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान नहीं नफरत की दुकान है। भाजपा प्रत्याशी श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि 1 नवंबर 1956 को मध्यप्रदेश बना था, तब से ग्वालियर नंबर वन था। भाजपा के शासनकाल में ग्वालियर की तस्वीर बदल गई है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन सहित अस्पताल का भी कायाकल्प हो गया, जिसका फायदा लोगों को मिल रहा है। स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने दिया।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के सहप्रभारी श्री जयभान सिंह पवैया, सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, ग्वालियर-चंबल संभाग के प्रभारी श्री विजय दुबे, जिले के प्रभारी श्री अरूण चतुर्वेदी, श्री अरूण कुलश्रेष्ठ सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री वेदप्रकाश शर्मा ने किया।
0 Comments