फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी...
रेलवे स्टेशन आग लगने से मची अफरा-तफरी !
आसनसोल। पश्चिम बर्धमान के कुल्टी रेलवे स्टेशन पर भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। आग का रूप इतना विकराल है इसे उठने वाले काले धुंए को दूर से ही देखकर समझा जा सकता है। फायर ब्रिगेड का गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाया।
मामला शनिवार सुबह का है, जब कुल्टी रेलवे स्टेशन पर अचानक आग लग गई। ये स्टेशन पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेल डिवीजन के अंतर्गत आता है। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। फौरन फायर बिग्रेड और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू में किया। खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
तमिलनाडु में भी लगी थी आग
इससे पहले अगस्त में तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास हादसा हुआ था। यहां लखनऊ रामेश्वरम टूरिस्ट ट्रेन के एक कोच में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। खबर मिली थी कि कुछ लोग कोच में अवैध तरीके से गैस सिलेंडर ले जा रहे थे और कोच के अंदर ही चाय बना रहे थे। इसी दौरान गैस सिलेंडर फट गया। सूचना मिलते ही मदुरै से दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया।
0 Comments