G News 24 : ’कांग्रेस सत्ता में आएगी तो भ्रश्टाचार करेगीः कुशवाह’

 जनसंपर्क कर मांगा जनसमर्थन

 ’कांग्रेस सत्ता में आएगी तो भ्रश्टाचार करेगीः कुशवाह’

ग्वालियर। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री नारायण सिंह कुशवाह ने मंगलवार को दक्षिण विधानसभा के वार्ड.50 में जनसंपर्क किया और लोगों से भाजपा के समर्थन में मतदान करने की अपील की। 

इस अवसर पर श्री कुशवाह ने कहा कि झूठे वादे करके सत्ता में आने की चाहत रखने वाली कांग्रेस जहां.जहां सत्ता में है वहां की हालत बद से बदतर कर चुकी है। काग्रेस सत्ता में आएगी तो भ्रष्टाचार करेगी और विपक्ष में रहेगी तो जनता को गुमराह करेगी। 15 माह की कांग्रेस सरकार के कुशासन को हम सबने देखा ही है। चारो ओर अंधेरा हो चला था।

श्री कुशवाह ने अपना जनसंपर्क कृष्णा मॉलए रॉक्सी टॉकीज के सामने से रॉक्सी पुल रायसिंह का बाग रथ खाना माधवगंज चौराहा चितेराओली झूलेलाल गली घोसी बाडा बड़वाला चौक लड्डू वाली गली जच्चाखाना सोनू मिश्रा के घर से नारंगी बाई का मंदिर र्साइंबाबा मन्दिर राम झा के चौक जगताप की गोठ कपूर चौक लाला का बाजार मातेश्वरी कॉम्प्लेक्स भारत भूमि प्रेस से श्रीराम पैलेस पर समापन हुआ। इस अवसर पर प्रदेश जिला मंडल मोर्चा प्रकोष्ठों एवं मतदान केंद्रों पर विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर रहे कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments