सड़क पर चलते समय अचानक गड्ढे और ऊंचे चैंबर आ जाने के कारण लोग हादसे का शिकार. !
ये स्मार्ट सिटी की सड़कें हैं ज़रा संभलकर चलिये, बड़े धोखे हैं इन राहों में...
ग्वालियर। समतल सड़क पर चलते समय अचानक गड्ढे और ऊंचे चैंबर आ जाने के कारण लोग हादसे का शिकार होकर घायल हो रहे हैं। स्मार्ट सिटी के मुख्य मार्गों पर ऊंचे और धंसे हुए चेंबर राहगीरों के लिए आफत बने हुए हैं। विकास के नाम पर आनन-फानन में बनाई गईं सड़कों के यह हालात हैं। सड़क पर जिधर देखो उधर जानलेवा चैंबर हैं। कहीं इनका ढक्कन सड़क से ऊपर है तो कहीं नीचे। इन रास्तों ने अगर आप गुजर रहे हैं तो संभल कर चलिए, क्योंकि पता नहीं कब जानलेवा चैंबर की चपेट में आ जाएं।
नौ गजा रोड,शिंदे की छावनी,रॉक्सी पुल रोड,जीवाजीनगर से मेला मैदान तक जाने वाले मार्ग, न्यू सुरेश नगर से मुक्तिधाम मुरार को जोड़ने वाले मार्ग, सुरेश नगर थाटीपुर व सुरेश नगर से दुल्लपुर पहुंच मार्ग आदि पर कई जगह जानलेवा चैंबर हैं।
आमजन का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी अफसर समस्या के समाधान की सुध नहीं लेते हैं। इसका नतीजा जनता को भुगतना पड़ता है। इस रास्ते पर सड़क के बीचों बीच ऊंचा चैंबर परेशानी का सबब बना हुआ है। चैंबर के कारण चार पहिया वाहन तक को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्कूल बस के इस रास्ते गुजरने के दौरान जाम की स्थिति बन जाती है। चैंबर दो पहिया वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। कई बार इससे टकराकर वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं। मुरार को जोड़ने वाला मार्ग करीब पांच माह पहले बने इस मार्ग पर जगह-जगह जानलेवा गड्ढे हैं।
मुक्तिधाम मार्ग तक पहुंचने पर एक खतरनाक चैंबर न केवल दो पहिया वाहन बल्कि चार पहिया वाहन चालकों के लिए मुसीबत बना हुआ है। चैंबर के सड़क से काफी ऊंचा होने के कारण चार पहिया वाहन तक फंसे जाते हैं। साथ के समय अंधेरा होने पर दो पहिया वाहन चालक इससे टकराकर घायल हो जाते हैं।
सुरेश नगर मार्ग पर चैंबर के छोटे-छोटे अनगिनत गड्ढे हैं जो वाहन चालकों की परेशानी बढ़ा रहे हैं। आए दिन वाहन चालक इनके चलते गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इसके बाद भी किसी का ध्यान इनका लेवल दुरुस्त करने पर नहीं है। इस क्षेत्र के रहवासी भी कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हुआ। सुरेश नगर चौराहे से दुल्लपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर सड़क से करीब नौ इंच ऊंचे दो चैम्बर राहगीरों की परेशानी की वजह बने हुए हैं। राहगीर इनकी चपेट में न आए इसलिए दिन के समय दुकानदार अपना बोर्ड इन पर रख देते हैं, लेकिन रात होने पर यह राहगीरों की मुसीबत बढ़ाने का काम करते हैं।
0 Comments