G News 24 : बालाघाट में बैलेट पेपर से छेड़छाड़ का मामला नोडल अधिकारी सस्पेंड

 वीडियो वायरल होने पर चुनाव आयोग में हुई शिकायत...

बालाघाट में बैलेट पेपर से छेड़छाड़ का मामला नोडल अधिकारी सस्पेंड

बालाघाट l मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना नजदीक है । इससे पहले बालाघाट में सोमवार को स्ट्रांग रूम में वैलेट पेपर से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बता दें कि यहां पर कुछ कर्मचारी मत पत्रों को इकट्ठा करके बैठे थे। इस मामले में कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने पोस्ट बैलेट के नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह को निलंबित कर दिया है।

यह वीडियो सामने आने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनाव प्रभारी जेपी धनोपिया चुनाव आयोग पहुंचे थे उन्होंने कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा को हटाने की भी मांग की थी बालाघाट एसडीएम ने कहा है कि लिफाफे में बंद मत पत्रों के 50-50 बंडल बनाए जा रहे थे यह तो रूटीन प्रक्रिया है।

इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट किया है और उन्होंने कहा है कि दोषियों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुस्तैद रहने की भी अपील की है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments