G News 24 : भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने जनसंपर्क कर मांगा जनसमर्थन

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने जनसंपर्क कर मांगा जनसमर्थन

प्रत्येक पोलिंग बूथ तक आवश्यक रूप से पहुंचे मतदाता पर्ची- प्रद्युम्न सिंह तोमर

ग्वालियर । 15-ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को मतदाता पर्ची वितरण महाअभियान चलाया गया। विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-17 मतदान केंद्र क्रमांक-282 पर पार्टी प्रत्याशी श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ मतदान केंद्र पर घर-घर जाकर पर्ची वितरण किया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में पोलिंग बूथ का सर्वाधिक महत्व है और यह हम सभी ध्येयवान कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर हर एक परिवार के प्रत्येक मतदाता बन्धु तक मतदाता पर्ची आवश्यक रूप से पहुंचे। 15-ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पोलिंग बूथ में हमारे ध्येयवान एवं समर्पित कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेतागण इस लक्ष्य को प्राप्त करने में प्राण प्रण भाव से आज महापर्ची वितरण अभियान के तहत जुटे हैं। 

इस अवसर पर  वेदप्रकाश शर्मा,  वेदप्रकाश शिवहरे,  योगेंद्र तोमर, जिला मंत्री  दारा सिंह,  ओमप्रकाश कुशवाह,  जगराम सिंह कुशवाह, मनमोहन पाठक,  राजू सेंगर,  हरिबाबू शिवहरे,  प्रयाग सिंह तोमर,  आकश श्रीवास्तव,  बृजमोहन शर्मा,  ओमप्रकाश शेखावत, प्रदीप तोमर, महेश तोमर,  दीपक शर्मा,  देवेंद्र शर्मा,  महेश उमरैया,  अशोक शर्मा उपस्थित रहे। वहीं प्रत्याशी श्री तोमर ने जनसंपर्क कर जनसमर्थन मांगा।

विकास की आंधी को रूकने नहीं दूंगीः श्रीमती माया सिंह

ग्वालियर । ग्वालियर पूर्व विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती माया सिंह ने शनिवार को वार्ड 24 चौहान प्याऊ, वार्ड 58 में महिला कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, वार्ड 60 सिंधिया नगर पानी की टंकी, वार्ड 24 मोहन नगर ठाटीपुर, वार्ड 26 में नगर निगम कॉलोनी में बैठक, गंगानगर, श्रद्धानगर में आम जन सें भेंट, वार्ड 18 से 60 फुटा रोड़ पर जनसंपर्क एवं किरार समाज की बैठक में शामिल होकर जनसंपर्क किया।

श्रीमती माया सिंह ने कहा कि आपको विकसित ग्वालियर पूर्व के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करना हैं तो आपके क्षेत्र में विकास की आंधी को कोई नहीं रोक सकता। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, मण्डल अध्यक्ष श्री उमेश भदौरिया, मण्डल अध्यक्ष श्री जबर सिंह, पार्षद श्री अनिल त्रिपाठी, पार्षद रेखा त्रिपाठी, डा.ॅ अशोक राजपूत, श्रीमती अनुराधा शर्मा, श्री दिनेश बघेल, मण्डल अध्यक्ष श्री शिवसिंह यादव, श्री धर्मेन्द्र राणा, श्री आशु श्रीवास, श्री हीरालाल राठौर, श्री संदीप शर्मा, पूर्व पार्षद श्री दिनेश दीक्षित, पार्षद श्री गिर्राज कंसाना उपस्थित रहे। वहीं श्रीमती माया सिंह की पुत्रवधु श्रीमती नंदिनी सिंह ने वार्ड क्रमांक-60 सिरोल रोड पर जनसंपर्क कर समर्थन मांगा। जबकि पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने कार्यकर्ताओं के साथ आज वार्ड 22 के बस्ती गोदाम, तरूण विहार, लुंबनी विहार, न्यू सुरेश नगर, जी.डी.ए कॉलोनी, रोहित नगर, ओम नगर, तारामाई कॉलोनी आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। 

14-ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में भारत सिंह कुशवाह को मिल रहा आशीर्वाद

ग्वालियर।  14-ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार भारत सिंह कुशवाह को जनसंपर्क के दौरान माताओं, लाड़ली बहनों और बड़े बुर्जगों का आशीर्वाद मिल रहा है। जनसंपर्क के दौरान लाड़ली बहना स्पष्ट शब्दों में कह रही है कि शिवराज भैय्या और भारत भैय्या ने उनका हर कदम पर साथ दिया है तो वह भी हर कदम पर उनके साथ खड़ी है। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें अपने भारत भैय्या का स्वागत करने के लिए उमड़ रही है। भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के 

जनसंपर्क के दौरान बड़े बुजुर्गों के साथ युवाओं का उत्साह देखते बन रहा है।

भारत सिंह कुशवाह ने शनिवार को बंधौली, उटीला,किशनलाल का पुरा, खेमराज का पुरा, टांकोली , द्वारिकागंज,भूप सिंह का पुरा,बीजलपुर, निढ़ावली, बड़ेरा फुटकर,सकतपुरा, चक बहादुरपुर, काशीपुर, टिहोली में घर-घर पहुंचकर जनता-जर्नादन का आशीर्वाद प्राप्त किया।

कांग्रेस को अपने पुराने पापों का हिसाब देना होगा : डॉ. नरोत्तम मिश्रा

दतिया । आपके सामने दो दल हैं भाजपा और कांग्रेस। जब हम आपसे वोट मांगने आते हैं तो काम गिनाते हैं, लेकिन जब कांग्रेस प्रत्याशी वोट मांगने आते हैं तो गाली गिनाते हैं। मैं भी अपने काम गिनाकर आपसे वोट मांग रहा हूँ लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र भारती गाली गिनाकर आपसे वोट मांगते हैं। हमें राक्षस, रावण और न जाने क्या क्या बोलते हैं। वो सोचते हैं कि हमें गाली देने से दतिया के साथ किए अन्याय का पाप छुप जाएगा। पर यह पाप नहीं छुपने वाला है, इसका जवाब कांग्रेस को देना होगा। यह बात प्रदेश शासन के गृहमंत्री एवं पार्टी प्रत्याशी डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कही। 

उन्होंने कहा कि बहनों पर धनतेरस के दिन ही लक्ष्मी बरसने वाली है। 10 तारीख को हर बहन के खाते में 1250 रुपए आ जाएंगे। कांग्रेस का विकास से कोई लेना देना नहीं है, इसलिए यहां के कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र भारती ने भी कभी विकास ,गाँव,गरीब कि चिंता नही कि। भारती परिवार यहां 65 साल से राजनीति कर रहा है। 35 साल भारती जी के पिता दतिया से विधायक रहे, 10 साल यह खुद विधायक रहे। लेकिन इन 35 साल में दतिया के लिए क्या किया यह वह बता नहीं सकते। बताने को उनके पास कुछ है ही नही।डॉ मिश्रा ने कहा कि हो सकता है में गलत कह रहा हू यहां गाँव के सभी लोग है। उन्होंने कहा कि हमने काम किया, आपके सुख दुख में हमेशा खड़े रहे इसलिए हम वोट मांगने आये हैं और अपने काम गिना रहे है। 

अटेर विधानसभा क्षेत्र कि लिए आपका सेवक बनकर सेवा करुगाः अरविंद सिंह भदौरिया

भिण्ड । अटेर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर अरविंद सिंह भदौरिया ने शनिवार को  एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क करते हुए भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि आपका आशीर्वाद से ही मैं आपका जनसेवक बनकर विकास के लिए सेवा करूंगा। मैंने अपने कार्यकाल में 5000 करोड रुपए के विकास कार्य कर कर क्षेत्र को आत्मनिर्भर विकास की दिशा से जोड़ा है कांग्रेस बताएं कि उन्होंने अभी तक कितने विकास कार्य कराए। मैं लेखा जोखा आपके सामने रख रहा हूं यह विकास कार्यों की पुस्तक है जिसको जनता की सेवा में सब अपना कर दिया है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्री शिवराज सिंह यादव, विधायक प्रतिनिधि श्री विकास शर्मा, विधानसभा संयोजक श्री शैलेंद्र पालीवाल, श्री रामशंकर यादव, श्री रामवीर यादव, मंडल अध्यक्ष श्री शैलेंद्र सिंह भदौरिया, श्री  राय सिंह नरवरिया एवं सर्व समाज के लोग मौजूद थे।

आपका आशीर्वाद, विकास हमारा यही है संकल्पः नरेंद्र सिंह कुशवाह

भिण्ड । भिंड विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री नरेंद्र सिंह कुशवाह ने शनिवार को श्यामपुरा, खेरा देवी सिंह का पुरा, लटूरी का पुरा, चकरा, ढोचरा, नरसिंह का पुरा में सघन जनसंपर्क किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा सेवा और समर्पण के लिए रही है। आपका आशीर्वाद मुझे मिला तो ढाल बनाकर जनता के बीच सेवा करूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई विचारधारा नहीं है यह मात्र झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का प्रयास करते हैं और उनके वोट पर राजनीति करते चले आ रहे हैं। जनप्रतिनिधि का कर्तव्य होता है कि वह हमेशा जनता के बीच रहे सुख-दुख में शामिल रहे उनकी समस्याओं का समाधान करें। पार्टी प्रत्याशी ने कहा कि आप सभी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर भाजपा का कमल खिलाकर भाजपा की पुनः सरकार बनाएं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह राठौर, मंडल महामंत्री सत्येंद्र सिंह राजावत, एवं ग्राम पंचायत के सरपंच ग्रामीण जन पार्टी कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद थे।



Reactions

Post a Comment

0 Comments