G News 24 :’आपको कांग्रेस के भय व भ्रम में नहीं आना है.माया सिंह’

 जनसंपर्क कर मांगा जनसमर्थन

’आपको कांग्रेस के भय व भ्रम में नहीं आना है.माया सिंह’

ग्वालियर,। आपको कांग्रेस के भय व भ्रम में नहीं आना है। कांग्रेस धोखेबाज पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में गरीब कल्याणकारी योजनाओं के साथ अंत्योदय की विचारधारा को लेकर हर वर्ग समाज के लिए कार्य कर रही है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करके पुनः भाजपा की सरकार बनाएगी। उक्त बात ग्वालियर पूर्व विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी माया सिंह जी ने अपने जनसंपर्क के दौरान कही।  

पार्टी प्रत्याशी माया सिंह जी ने वीरसावरकर मण्डल के अंतर्गत वार्ड 56 में तपोवन से शुरू होकर बजरंग नगर न्यू पारस बिहार पारस बिहार से होते हुये देव नगर तक घर.घर जाकर के जनसंपर्क किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से राकेश जादौन कमलेश मंगेलिया पूर्व मण्डल अध्यक्ष जयंत शर्मा पार्षद अर्पणा पाटिल मण्डल अध्यक्ष रमाकान्त महते राजेश्वर राव डॉ मुकेश चतुर्वेदी विनय जैन कविता सोनी करूणा स्वतंत्र सक्सेना नीलिमा शिंदे किरण बघेल वंटी बघेल एवं सैकड़ों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments