G News 24 : दिल्ली में स्कूल बंद !

 अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान...

दिल्ली में स्कूल बंद !


नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा  प्रदूषण के चलते बेहद जहरीली हो गई है। इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने सभी प्राइमरी गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूल अगले दो दिन के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी। इसमें बताया गया कि पांचवीं क्लास तक के स्कूल ही बंद रहेंगे। बता दें कि आज गुरुवार को यहां दिनभर धुंध छाई रही। लोगों को यहां सांस लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में प्रदूषण के कारण आने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।

गैर जरूरी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध

केंद्र सरकार ने राजधानी में प्रदूषण को रोकने के लिए चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तीसरे चरण को लागू कर दिया है। इस योजना के तहत गैर-जरूरी निर्माण गतिविधियों और डीजल से चलने वाले ट्रकों के राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि केंद्र सरकार की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना जीआरएपी सर्दी के मौसम के दौरान दिल्ली-एनसीआर में लागू की जाती है। आज गुरुवार शाम पांच बजे दिल्ली का एक्यूआई 402 रहा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments