G News 24 :ग्वालियर से 300 बसें अन्य जिलों के लिए भेजी जाएंगी

 चुनाव में लगेंगी 455 बसें...

ग्वालियर से 300 बसें अन्य जिलों के लिए भेजी जाएंगी

ग्वालियर। जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कराने के लिए करीब 455 बसें लगेंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 नवम्बर से बसों का अधिग्रहण परिवहन विभाग द्वारा शुरू कर दिया जाएगा, इसके साथ ही दूसरे जिलों को भी ग्वालियर परिवहन विभाग 300 बसें मुहैया कराएगा। करीब 50 से अधिक बसों को रिजर्व में रखा जाएगा। 17 नवंबर को होने वाले मतदान से एक दिन पहले 16 नवंबर को बसों से मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाया जाएगा। चुनाव सामग्री वितरण के बाद मतदान दलों को संबंधित मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए परिहवन विभाग बसें मुहैया कराएगा।

परिवहन अधिकारी एचके सिंह ने बताया कि मांग के अनुरूप बसों को अधिग्रहित करने का काम 14 नवंबर से शुरू किया जाएगा। मतदान दलों के लिए 420, पुलिस बल के लिए 35 बसों की डिमांड आई है, इसके अलावा अन्य जिलों के लिए 300 बसें मांगी गई हैं। निजी स्कूल सहित यात्री बसों को अधिग्रहित किया जाएगा। बसों के अधिग्रहण के लिए स्कूल संचालक और बस आपरेटरों को सूचना भेज दी गई है। स्कूल संचालकों के साथ हुई बैठक में भी यह स्पष्ट कर दिया गया है कि 14 नवंबर तक सभी वाहन परिवहन विभाग तक पहुंच जाएं, ताकि समय पर व्यस्थाएं हो सकें। जिले में 1662 मतदान केंद्र हैं और प्रत्येक मतदान केंद्र पर वीवीपेड व इ ीएम मशीनों के साथ अन्य सामग्री व कर्मचारी-अधिकारियों के लिए वाहनों की आवश्यकता होगी, इसके लिए परिहवन विभाग वाहनों की व्यवस्था करेगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments